Last Updated:January 20, 2025, 08:01 IST
Makar Rashifal: आज के दिन मकर राशि वालों को नए वाहन और नई भूमि की प्राप्ति हो भी सकती है. ज्योतिषियों के अनुसार, आज यानि सोमवार के दिन आपके कई दिनों से अटके हुए कार्य भी बिना किसी रुकावट के पूरे हो सकते हैं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 20 जनवरी का दिन राहतभरा रहने वाला है. आज के दिन मकर राशि वालों को नए वाहन और नई भूमि की प्राप्ति हो भी सकती है. ज्योतिषियों के अनुसार, आज यानि सोमवार के दिन आपके कई दिनों से अटके हुए कार्य भी बिना किसी रुकावट के पूरे हो सकते हैं.
मकर राशि वालों को इस दिन अचानक धन की प्राप्ति भी होने वाली हैं. संतान का बिगड़ा हुआ स्वास्थ्य भी आज उत्तम रहने वाला है. इसके अलावा मकर राशि वालों की आज पुराने मित्रों से भी अचानक मुलाकात होने के प्रबल योग बन रहे हैं.
आज के दिन कन्या राशि में रहेंगे चंद्रमा
कोटा की मशहूर ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 20 जनवरी 2025 दिन सोमवार, सृष्टि तिथि के दिन मकर राशि के चंद्रमा कन्या राशि में संचरण करेंगे. इस दिन हस्त नक्षत्र रहेगा. 20 जनवरी का दिन मकर राशि के जातकों के लिए राहत भरा रहेगा. इस दिन मकर राशि के जातकों को नई भूमि और नई वाहन की प्राप्ति होगी.
रुके हुए कार्य होंगे आज पूरे
ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार 20 जनवरी के दिन मकर राशि के जातकों के रुके हुए कार्यों में भी वृद्धि होगी. अचानक मिलने वाले पैसे और धन की भी आज के दिन इस राशि वालों को प्राप्ति होगी. ज्योतिषी का कहना है कि संतान का बिगड़ा हुआ स्वास्थ्य भी आज के दिन अति – उत्तम रहने वाला है. आज के दिन अचानक पुराने मित्रों से मुलाकात के भी इस राशि में प्रबल योग बन रहे हैं.
नौकरीपेशा लोगों के लिए भी खास है आज का दिन
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को आज कार्यस्थल पर प्रगति की प्राप्ति होने वाली है. कार्यस्थल पर सीनियर और बॉस भी आपके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा आज के दिन कर सकते हैं. मकर राशि के स्टूडेंट के लिए भी यह दिन खास है. इस दिन उच्च शिक्षा प्राप्ति के भी योग बनेगें. लेकिन स्टूडेंट आज के दिन थोड़ा इन अनिंद्रा योग से भी ग्रसित रह सकते हैं.
दही के जल से करें आज स्नान
ज्योतिषी के अनुसार इस दिन को खास बनाने के लिए मकर राशि के जातक स्नान करते वक्त जल में दही जरूर मिलाए और सफेद चंदन का तिलक अपने ललाट पर लगाएं. इन दोनों कामों के बाद आपको शिवा – अष्टकम का पाठ भी अवश्य करना है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 08:01 IST