Last Updated:January 20, 2025, 12:59 IST
सर्दी में तो ऊंटों के ठाठ और बाट अलग ही हो जाते हैं. सर्दी से बचाव के लिए लोग अंडे खाते हैं, लेकिन बीकानेर में लोगों के अलावा ऊंट भी अंडा खाता है. सुनने में भले ही अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है कि बीकानेर...और पढ़ें
बीकानेर में लोगों के अलावा ऊंट भी अंडा खाता है.
बीकानेर:- धोरों का शहर हो और ऊंटों की बात न हो, ऐसा हो नहीं सकता है. बीकानेर के ऊंट पूरी दुनिया में सबसे अलग हैं और सबसे प्रसिद्ध हैं. आपने लोगों के नवाबी शौक देखे होंगे, लेकिन कभी आपने ऊंटों के नवाबी शौक देखे हैं. आज हम आपको ऊंटों के नवाबी शौक के बारे में बताते हैं. सर्दी में तो ऊंटों के ठाठ और बाट अलग ही हो जाते हैं. सर्दी से बचाव के लिए लोग अंडे खाते हैं, लेकिन बीकानेर में लोगों के अलावा ऊंट भी अंडा खाता है. सुनने में भले ही अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है कि बीकानेर के ऊंट अंडे भी खाते हैं, दूध भी पीते है और घी के अलावा मेथी भी खाते हैं. ऐसे में ऊंट रोजाना 500 से 600 रुपए का खाना खाते हैं.
सर्दी के समय खान-पान में बदलाव
ऊंट पालक मोहम्मद रिजवान ने लोकल 18 को बताया कि सर्दी में ऊंट के खान-पान में बदलाव आ चुका है. बीकानेर में ऊंटों को अंडे भी खिलाते हैं. सर्दी में ज्यादा से ज्यादा ऊंटों को अंडा खिलाना चाहिए. ऊंटों को अंडा खिलाने से कई फायदे होते हैं. अंडे खाने से ऊंटों को सर्दी नहीं लगती है और शरीर मजबूत होता है. इसके अलावा ऊंट को दूध पिलाते हैं और घी भी खिलाते हैं. साथ ही तिल्ली का तेल भी पिलाते हैं. इसके साथ ही ग्वार की फली भी खिलाते हैं. वे बताते हैं कि हमारे परिवार में दादा और पिता जी के बाद अब हम भी ऊंटों को यही खानपान दे रहे हैं. सर्दी में तो ऊंट को अंडे देना चाहिए. वहीं गर्मी में तो वे ऊंटों को छाछ देते हैं. जैसे इंसानों के अंदर जो चीजें होती हैं, लगभग ऊंट में भी वो ही होता है.
ये भी पढ़ें:- गुजरात में छिपा था 6 साल से फरार अपराधी, जोधपुर पुलिस बनी कारपेंटर, 1000 KM का सफर तय कर बोला धावा
रोजाना यह खाता है ऊंट
रिजवान ने Local 18 को बताया कि इस ऊंट को रोजाना सुबह 2 अंडे और शाम को 2 अंडे खिलाते हैं. तिल्ली का तेल एक समय 200 ग्राम देते हैं. शाम को तीन किलो दूध पिलाते हैं, साथ ही चारा भी खिलाते हैं. इसके साथ गुड़ और फिटकरी भी देते हैं. यहां रोजाना एक ऊंट पर 500 से 600 रुपए का खर्चा आता है. ऐसे में पूरे एक माह में एक ऊंट पर 15 से 18 हजार रुपए का खाने-पीने का खर्चा आता है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
January 20, 2025, 12:59 IST