Last Updated:January 20, 2025, 12:56 IST
Almora News: घर जाते वक्त सराईखेत की ओर से गांजा भरकर वह मुरादाबाद ले जा रहा था. इसे वह छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता और मुनाफा कमाता.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड पुलिस का ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ अभियान बदस्तूर जारी है. राज्य के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में नशे पर लगाम कसने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. नशे के सौदागरों पर नकेल कसी जा रही है लेकिन तस्कर भी नए-नए तरीकों से नशे की खेप पहाड़ों तक भेजने और यहां से मैदानों में पहुंचाने में जुटे हैं. अल्मोड़ा जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक तस्कर अल्मोड़ा से अंडे की टोकरी में गांजा लेकर जा रहा था. पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान इसका खुलासा हुआ. पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती करने के बाद उसके पास से काफी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
अल्मोड़ा में नशे पर रोकथाम के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है. सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस कूपी तिराहा यात्री प्रतीक्षालय के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला इरफान (24) वहां से गुजरा. उसके पास अंडे की लकड़ी की टोकरी थी. पुलिस ने चेकिंग की. पहले तो वह सिर्फ टोकरी में अंडे होने की बात कहता रहा. बारीकी से जांच करने पर टोकरी में करीब 9 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने इरफान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में वेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
मुरादाबाद ले जा रहा था गांजा
पुलिस पूछताछ में इरफान ने बताया कि वह घर जा रहा था. वह लकड़ी की टोकरी में अंडे बेचता है और यहां से घर जाते वक्त सराईखेत की ओर से गांजा भरकर मुरादाबाद ले जा रहा था, जिसे वह छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता और मुनाफा कमाता. पुलिस से बचने के लिए ही उसने अंडे की टोकरी में गांजा छिपा दिया था लेकिन उसकी चालाकी काम न आई.
दर्जनों तस्करों को भेजा जेल
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले साल करोड़ों रुपयों के नशीले पदार्थ बरामद किए गए और दर्जनों तस्करों को जेल भेजा गया. उत्तराखंड पुलिस 2025 के अंत तक राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
January 20, 2025, 12:56 IST