व्हाइट हाउस में कितने कमरे, किस मंजिल पर रहते हैं प्रेसीडेंट, कितने घरेलू नौकर

3 hours ago 1

Last Updated:January 20, 2025, 12:59 IST

डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले लेंगे. इसके बाद वह व्हाइट हाउस पहुंचेंगे. क्या आपको मालूम है कि इसमें कितने कमरे हैं और ये दो तीन घंटे के भीतर ही कैसे नए राष्ट्रपति के लिए तैयार कर लिया जाता...और पढ़ें

व्हाइट हाउस में कितने कमरे, किस मंजिल पर रहते हैं प्रेसीडेंट, कितने घरेलू नौकर

हाइलाइट्स

  • व्हाइट हाउस में 35 बाथरूम हैं
  • प्रेसीडेंट दूसरी मंजिल में रहते हैं
  • व्हाइट हाउस की किचन 24 घंटे चलती रहती है

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज पद की शपथ लेंगे. इसके बाद अगले चार सालों तक व्हाइट हाउस उनके नाम रहेगा. क्या आपको मालूम है कि यहां कुल कितने कमरे हैं. और प्रेसीडेंट किस फ्लोर पर रहते हैं.

वैसे तो कमरों के हिसाब से भारत का राष्ट्रपति भवन किसी लोकतांत्रिक देश के प्रेसीडेंट का सबसे बड़ा आवास है. इसमें 384 कमरे हैं. हालांकि ब्रुनेई के शासक तो जिस महल में रहते हैं उसमें 1788 कमरे हैं.

इसमें कुल कितने कमरे
हालांकि भव्यता, तकनीक, सुरक्षा और ऐशोआराम के लिहाज से अमेरिका के व्हाइट हाउस का कोई जवाब ही नहीं. इसमें कुल 132 कमरे हैं. ये छह मंजिला है. हालांकि राष्ट्रपति इसमें दूसरी मंजिल पर रहते हैं और 16 कमरों का इस्तेमाल करते हैं.

कुल कितने बाथरूम और किचन
व्हाइट हाउस के कई आफिस भी हैं, जो राष्ट्रपति से कामों से ही संबंधित हैं. व्हाइट हाउस में जिस फ्लोर पर राष्ट्रपति रहते हैं, उस पर उनकी एक अपनी रसोई है लेकिन इस लंबे चौड़े भवन में एक मुख्य रसोई भी है, जो राष्ट्रपति और उनके मेहमानों के लिए ही भोजन और खानपान तैयार करती है. ये 24 घंटे चलने वाली रसोई है. व्हाइट हाउस में 35 बाथरूम हैं.

व्हाइट की किस मंजिल पर कितने कमरे
ग्राउंड फ्लोर – 10 कमरे, जिसमें सेवा क्षेत्र शामिल हैं
पहला फ्लोर – इसमें राष्ट्रपति भवन से जुड़े कई आफिस हैं और आधिकारिक मनोरंजन के लिए 8 कमरे
दूसरी मंजिल – इस फ्लोर पर मुख्य रूप से प्रेसीडेंट और उनका परिवार रहता है, इसमें 16 कमरे. इसी मंजिल में व्हाइट हाउस मास्टर बेडरूम, येलो ओवल रूम और अतिरिक्त बेडरूम जैसे प्रमुख कमरे हैं.
तीसरी मंजिल – 20 कमरे, इसका इस्तेमाल अतिथियों और प्रेसीडेंट से ही जुड़े कामों के लिए होता है
इसके अलावा ऊपर तीन मंजिल और हैं. जो सुरक्षा और अन्य कामों में इस्तेमाल होते हैं.

 -इसके अलावा इसमें 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां, 28 फायरप्लेस और 8 सीढ़ियां हैं.

– व्हाइट हाउस का रसोईघर 140 अतिथियों को रात का भोजन और 1,000 से अधिक अतिथियों को नाश्ते की व्यवस्था कर सकता है.

– व्हाइट हाउस को बाहर से पूरा पेंट करने के लिए 570 गैलन पेंट की जरूरत होती है.

व्हाइट हाउस में कुल कितने नौकर-चाकर
व्हाइट हाउस में कुल मिलाकर आफिसों और प्रबंधन से जुड़े कामों के लिए लगभग 474 कर्मचारी करते हैं. इसमें करीब 90 घरेलू कर्मचारी हैं, जो व्हाइट हाउस के विभिन्न सफाई और रखरखाव कामों के लिए जिम्मेदार हैं. इस स्टाफ में बटलर, शेफ, हाउसकीपर, फूलवाले, इलेक्ट्रीशियन और अन्य आवश्यक कर्मचारी शामिल हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि निवास अच्छी तरह से बनाए रखा जाए और सुचारू रूप से संचालित हो.

इसके अलावा करीब 384 कार्यालय कर्मचारी राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय के भीतर अलग अलग रोल में काम करते हैं. इस स्टाफ में वरिष्ठ सलाहकार, नीति विशेषज्ञ, संचार कर्मी और राष्ट्रपति पद के कामकाज के लिए आवश्यक अन्य प्रशासनिक सहायता शामिल हैं.

नए प्रेसीडेंट के कैसे होती है इसकी तैयारी 
अमेरिका में हर नए राष्ट्रपति के आने से पहले वाइट हाउस की साफ-सफाई होती है. पुराने राष्ट्रपति का सामान हटता है और किचन से लेकर सेमिनार रूम तक नए राष्ट्रपति की पसंद के मुताबिक बनाया जाता है. ये सब कुछ केवल 5 घंटों के भीतर होता है. यानी इन्हीं 5 घंटों के भीतर विशालकाय राष्ट्रपति भवन को पूरी तरह से बदल दिया जाता है.

20 जनवरी को ही जोए बाइडेन व्हाइट हाउस छोड़ देंगे. फिर शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ वहां रहने पहुंच जाएंगे. जैसे ही बाइडेन वहां से रुखसत करेंगे, उसके बाद तेजी से राष्ट्रपति भवन की साफ-सफाई शुरू हो जाएगी. आमतौर पर पुराने राष्ट्रपति के जाने और नए राष्ट्रपति के भवन में आने के बीच केवल 5 ही घंटों का फर्क रहता है. इसी समय के भीतर सारे बदलाव होते हैं.

‘Exploring the White House’ किताब की लेखिका केट एंडरसन बताती हैं कि कैसे इतने कम समय में लंबे-चौड़े व्हाइट हाउस की सफाई होती है. केट के मुताबिक इस सफाई को और ज्यादा खास इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इसके लिए प्रोफेशनल हायर नहीं किए जाते. क्योंकि ऐसा करने पर सुरक्षा को खतरा हो सकता है इसलिए आम दिनों में व्हाइट हाउस में रहने वाला स्टाफ ही ये पूरी प्रक्रिया करता है.

5 घंटों में भवन से पुराने राष्ट्रपति का सामान हटता है और नए राष्ट्रपति का सामान आता है

नए प्रेसीडेंट को हर चीज करीने से मिलती है
5 घंटों में भवन से पुराने राष्ट्रपति का सामान हटता है और नए राष्ट्रपति का सामान आता है. ये ऐसा नहीं है, जैसे आमतौर पर हम अपने घरों की शिफ्टिंग के दौरान करते हैं कि शिफ्ट होने के बाद बक्से खोलकर सामान निकाला और जमाया जाता है. वाइट हाउस में तैयारी ऐसी होती है कि नया राष्ट्रपति आए तो उसे अपनी किताबों और कपड़ों से लेकर टूथब्रश भी जगह पर मिले. हरेक सामान नए राष्ट्रपति की पसंद और जरूरत को देखते हुए रखा जाता है. यानी ये प्रक्रिया काफी लंबी-चौड़ी है.

ये प्रोसेस कई चरणों में होगी, जिसमें एक के बाद कई लेयर पर सफाई कर पक्का किया जाएगा कि वाइट हाउस पूरी तरह से साफ और संक्रमण-मुक्त है. 5 घंटे की तैयारी का एक दिलचस्प हिस्सा ये भी है कि व्हाइट हाउस में मौजूदा सामानों का एक कैटेलॉग तैयार होता है. इसे आने वाले राष्ट्रपति को भेजा जाता है कि वे अपने मुताबिक सामान हटवाएं या चुनें या फिर जोड़ें.

कितनी लिफ्ट हैं इसमें 
व्हाइट हाउस में 3 लिफ्ट भी हैं. अलग-अलग रंगों के कमरों को उनके रंगों के नाम से जाना जाता है- जैसे ब्लू रूम या व्हाइट रूम. सेंट्रल हॉल से सारे कमरे जुड़े हुए हैं. वैसे प्रेसिडेंट हाउस को  व्हाइट हाउस नाम प्रेसिडेंट थियोडोर रुजवेल्ट ने साल 1901 में दिया था, जिसके बाद से यही नाम चल निकला.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

January 20, 2025, 12:59 IST

homeknowledge

व्हाइट हाउस में कितने कमरे, किस मंजिल पर रहते हैं प्रेसीडेंट, कितने घरेलू नौकर

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article