Last Updated:January 20, 2025, 08:18 IST
Maharajganj News: 9 साल की धान्या सर्राफ क्लासिकल डांस कथक को प्रोत्साहित कर रही है. इतनी कम उम्र में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जूनियर बच्चों को क्लासिकल डांस कथक के लिए प्रशिक्षित कर रही है. धान्या बताती है कि क्लासिकल डांस के साथ-साथ उन्हें...और पढ़ें
धान्या सर्राफ, क्लासिकल डांसर और ट्रेनर
महराजगंज: आज के समय में जहां ज्यादातर बच्चे और युवा मोबाइल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जाल में फंस कर रह जाते हैं. वहीं बहुत से बच्चे अपनी प्रतिभा से लोगों को हैरान भी कर देते हैं. सोशल मीडिया के प्रभाव से वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपना काफी समय इन प्लेटफार्म पर बिताते हैं और वहीं आउटडोर गेम और फिजिकल एक्टिविटी में काफी गिरावट भी देखने को मिलती है. डांस भी एक फिजिकल एक्टिविटी वाली कला है, जिसमें शारीरिक मेहनत के साथ-साथ उसकी बारीकियों से भी रूबरू होना पड़ता है. ऐसी ही एक बच्ची है धान्या सर्राफ, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने डांस की प्रतिभा से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. सिर्फ नौ साल की उम्र की धान्या सर्राफ सिर्फ खुद क्लासिकल डांस नहीं करती, बल्कि अन्य दूसरे बच्चों को इसका प्रशिक्षण भी देती हैं.
डांस की बारीकियां सिख अपनी रुचि को निखारा
धान्या सर्राफ ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि बचपन से ही उन्हें डांस में रुचि होने लगी थी. अपने इस रुचि को आगे बढ़ते हुए उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया. उनकी मां रीतू सर्राफ खुद एक क्लासिकल डांसर और ट्रेनर हैं, जिन्हें देखकर उन्होंने डांस सीखा. उन्होंने बताया कि उनकी माता जी एक डांस एकेडमी का संचालन करती हैं, जहां क्लासिकल डांस के अलग-अलग फॉर्म को सिखाया जाता है. उन्होंने अपनी माता जी से तो प्रशिक्षण नहीं लिया, लेकिन अकादमी के अन्य ट्रेनर की मदद से और अपनी मां को देखकर डांस की अलग-अलग बारीकियां को सीखा और डांस की अपनी रुचि को आगे बढ़ाया. उन्होंने बताया कि पढ़ाई और डांस के बीच में सामंजस्य बनाना उनके लिए कभी-कभी कठिन भी हो जाता है.
आईएइस अधिकारी बनना चाहती हैं धान्या सर्राफ
धान्या सर्राफ बताती हैं कि उनकी माता जी के द्वारा संचालित डांस एकेडमी में वह समय के अनुसार बच्चों को डांस का प्रशिक्षण भी देती हैं. पूछने पर उन्होंने बताया कि मैंने शुरू में इतना ज्यादा तो नहीं सोचा था, लेकिन आज खुद मैं अलग-अलग प्लेटफार्म पर परफॉर्म भी करती हूं और इसके साथ ही अन्य दूसरे बच्चों को डांस के लिए ट्रेन भी करती हूं. धान्या सर्राफ ने कहा कि उन्हें डांस में जितनी रुचि है, उतनी ही पढ़ाई में भी है और वह आगे अच्छी पढ़ाई करना चाहती हैं. इसके साथ ही बड़े होकर वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती है.
Location :
Maharajganj,Mahrajganj,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 08:16 IST
9 साल की यह बच्ची है डासिंग गुरु, सिखाती है डांस, टैलेंट देख हो जाएंगे हैरान