Last Updated:January 20, 2025, 07:53 IST
UP Board Exam Tips: यूपी बोर्ड 10 वीं की सोशल साइंस की तैयारी छात्र मॉडल पेपर से कर सकते हैं. मॉडल पेपर से तैयारी करने के छात्रों को कम दिनों में जबरदस्त नंबर मिलेंगे. अगर आप भी तैयारी कर रहे हैं, तो इस मॉडल...और पढ़ें
मुकेश पांडेय/ मिर्जापुर : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा फरवरी व मार्च महीने में आयोजित हो रही है. बच्चों को तैयारी करने के लिए बेहद कम समय बचा हुआ है. ऐसे में छात्र पिछले वर्ष के पेपर के अनुसार तैयारी कर लें. ताकि परीक्षा में कम समय में बेहतर अंक हासिल कर सके. मॉडल पेपर ही तैयारी करने का सबसे सही तरीका है. इससे छात्रों को आसानी से पेपर आइडिया हो जाएगा और सही रणनीति से तैयारी कर सकेंगे. यूपी बोर्ड की 2023 के कक्षा 10 वीं का सामाजिक विज्ञान (social subject exemplary paper) का पेपर छात्र यहां पर देख सकते हैं.
कक्षा 10 वीं (हाईस्कूल)
विषय :विज्ञान
समय : तीन घंटे
पूर्णाक : 70
खण्ड – अ : (बहुविकल्पीय प्रश्न)
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों के प्रत्येक के चार विकल्प दिए गए हैं. सही विकल्प चुनकर उसे OMR उत्तर-पत्रक पर चिह्नित कीजिए.
(1) : निम्नलिखित में से कौन-सा आन्दोलन महात्मा गाँधी ने नहीं चलाया ?
(1) असहयोग आन्दोलन (2) सविनय अवज्ञा आन्दोलन (3) चम्पारन आन्दोलन (4) खिलाफत आन्दोलन
(2) : 1789 में फ्रॉस में राष्ट्रवाद की प्रथम अभिव्यक्ति का क्या परिणाम हुआ ?
(1) फ्राँस की क्रान्ति (2) नेपोलियन का उदय (3) जर्मनी का एकीकरण (4) निरंकुश राजतंत्र का प्रारम्भ
(3) : ‘गुलामगिरी’ के लेखक कौन थे ?
(1) ई.वी. रामास्वामी (2) ज्योतिबा फुले (3) भीमराव रामजी अम्बेडकर (4) बाल गंगाधर तिलक
(4) : 1929 की महामंदी का प्रमुख कारण क्या था ?
(1) : कृषि क्षेत्र में अति उत्पादन (2) कृषि क्षेत्र में न्यून उत्पादन (3) बेरोजगारी (4) प्रमुख बैंकों का धराशायी होना
(5): 1944 में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(1) ब्रिटेन (2) संयुक्त राज्य अमेरिका (3) फ्राँस (4) भारत
(6) : श्रीलंका में निम्नलिखित में से कौन-सा समूह अल्पसंख्यक है ?
(1) तमिल (2) ईसाई (3) सिंहली (4) मुस्लिम
(7): भारत में संघीय व्यवस्था है क्योंकि :
(1) यहां शक्तियों का विकेन्द्रीकरण है. (2) यहाँ शक्तियों का केन्द्रीयकरण है. (3) संविधान लचीला है. (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं.
(8) : निम्नलिखित में से कौन-सा संघीय राज्य नहीं है?
(1) मणिपुर (2) हिमाचल प्रदेश (3) दिल्ली (4) त्रिपुरा
(9): निम्नलिखित में से किस व्यवस्था के लिए राजनीतिक दल आवश्यक शर्त हैं ?
(1) राजतंत्र (2) लोकतंत्र (3) तानाशाही (4) सत्तावाद
(10): निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध लोकतंत्र से नहीं है?
(1) जनमत (2) उत्तरदायी शासन (3) राजनीतिक दल (4) बहुसंख्यकों का शासन
(11) : निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज धात्विक है?
(1) कोयला (2) अभ्रक (3) चूना पत्थर (4) लोह-अयस्क
(12) :.कपास की खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी उपयुक्त है ?
(1) काली मिट्टी (2) लाल मिट्टी (3) जलोढ मिट्टी (4) लैटेराइट मिट्टी
(13) : निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग में कच्चे माल के रूप में बॉक्साइट का प्रयोग किया जाता है ?
(1) सीमेंट (2) लोहा एवं इस्पात (3) ऐलुमिनियम (4) कागज
(14) : निम्नलिखित में से किसको सेवा क्षेत्रक भी कहते हैं ?
(1) प्राथमिक क्षेत्रक (2) द्वितीयक क्षेत्रक (3) तृतीयक क्षेत्रक (4) चतुर्थक क्षेत्रक
(15) : सार्वजनिक क्षेत्रक तथा निजी क्षेत्रक के विभाजन का आधार है.
(1) रोज़गार की शर्ते (2) आर्थिक गतिविधियों की प्रकृति (3) उद्यमों का स्वामित्व (4) उद्यमों में नियोजित श्रमिकों की संख्या
(16) : एजेण्डा-21 का सम्बन्ध किससे है ?
(1) ओज़ोन क्षरण (अवक्षय) से (2) जलवायु परिवर्तन से (3) वैश्विक तापन से (4) सततपोषणीय (संधारणीय) विकास से
(17) : उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम कब बना था ?
(1) 1980 (2) 1990 (3) 1986 (4) 2001
(18) : बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक की शुरुआत कब हुई थी ?
(1) 1960 (2) 1980 (3) 1970 (4) 1990
(19) : निम्नलिखित में से कौन-सा जैव-संसाधन है?
(1) लोहा (2) ताँबा (3) मत्स्य पालन (उद्योग) (4) चट्टानें
(20) : निम्नलिखित में से किस देश का मानव विकास सूचकांक सर्वोच्च है ?
(1) बांग्लादेश (2) पाकिस्तान (3) श्रीलंका (4) नेपाल
खंड- (ब)
वर्णात्मक निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिए.
(21) : भारत की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर प्रथम विश्व युद्ध के प्रभावों का विश्लेषण कीजिए.
अथवा
प्रौद्योगिकी ने किस प्रकार वैश्वीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया ? किन्हीं दो कारणों की व्याख्या कीजिए.
(22) : लोकतंत्र सभी सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं का समाधान करता है. इस कथन की ठकों सहित पुष्टि कीजिए.
अथवा
राजनीतिक दलों के चार महत्त्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख कीजिए.
(23) : एक संसाधन के रूप में मिट्टी के महत्त्व का उल्लेख कीजिए तथा भारत में पाई जाने वाली किन्हीं दो प्रकार की मिट्टियों का वर्णन कीजिए.
अथवा
विदेशी व्यापार से आप क्या समझते हैं? विदेशी व्यापार को अनुकूल बनाने के लिए कोई दो सुझाव दीजिए.
(24) : भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव पर टिप्पणी कीजिए.
अथवा
तृतीयक क्षेत्रक अन्य क्षेत्रकों से कैसे भिन्न है? सोदाहरण व्याख्या कीजिए.
वर्णनात्मक-2: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए.
(25) : महात्मा गाँधी द्वारा चलाए गए तीन सत्याग्रह आन्दोलनों के कारण और परिणाम बताइए.
अथवा
सविनय अवज्ञा आन्दोलन कब चलाया गया ? यह क्यों चलाया गया? इसका क्या प्रभाव पड़ा ?
(26) \”भारत में चुनाव कभी-कभी जातियों पर ही निर्भर करते हैं।\” क्यों? इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए कोई दो उपाय सुझाइए.
अथवा
भारत में संघीय व्यवस्था की किन्हीं चार विशेषताओं की व्याख्या कीजिए.
(27) : चावल की खेती हेतु उपयुक्त भौगोलिक दशाओं की विलेचना कीजिए तथा भारत में किन्हीं तीन प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए.
अथवा
अभ्रक की उपयोगिता की विवेचना कीजिए एवं भारत में इसके किन्हीं दो उत्पादक क्षेत्रों का भी वर्णन कीजिए.
(28) : विश्व व्यापार संगठन (WTO) के क्रियाकलापों का वर्णन कीजिए.
अथवा
संगठित एवं असंगठित क्षेत्रकों में विभेद कीजिए एवं असंगठित क्षेत्रक के कर्मचारियों की समस्याओं की विवेचना कीजिए।
(मानचित्र-सम्बन्धी प्रश्न)
(29) : (क) निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिए गए रेखा-मानचित्र (पृष्ठ 13 पर) में, चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए.
(I) वह स्थान जहाँ भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अधिवेशन सितम्बर, 1920 में हुआ था. (ii) वह स्थान जहाँ महात्मा गाँधी ने नमक कानून तोड़ा. (iii) वह नगर जहाँ जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ. (iv) वह जनपद जहाँ चौरी-चौरा की घटना घटित हुई. (v) वह स्थान जहाँ महात्मा गाँधी ने किसान सत्याग्रह आन्दोलन चलाया.
(29) : (ख) निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिए गए रेखा-मानचित्र (पृष्ठ 15 पर) में, चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए.
(I) इस प्रदेश की राजधानी [C] चिह्न द्वारा नाम सहित. (ii) दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी चिह्न द्वारा नाम सहित. (iii), भारत के पूर्वी तट का एक समुद्री-पत्तन (बन्दरगाह) triangle चिह्न द्वारा नाम सहित. (iv) भारत का कोई एक चाय उत्पादक क्षेत्र चिह्न द्वारा नाम सहित. (v) भारत का कोई एक परमाणु ऊर्जा केन्द्र चिह्न द्वारा नाम सहित.
(केवल दृष्टिवाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 29 (क) के मानचित्र-कार्य के विकल्प स्वरूप)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए. मानचित्र का प्रयोग न कीजिए.
(I) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अधिवेशन सितम्बर, 1920 में कहाँ हुआ था ? (ii) महात्मा गाँधी ने नमक कानून किस स्थान पर तोड़ा ? (iii) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड किस नगर में हुआ था ? (iv) चौरी-चौरा की घटना किस जनपद में घटित हुई ? (v) महात्मा गाँधी ने किसान सत्याग्रह आन्दोलन किस स्थान पर चलाया ?
(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 29 (ख) के मानचित्र कार्य के विकल्प स्वरूप
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए. मानचित्र का प्रयोग न कीजिए.
(I) : इस राज्य की राजधानी का नाम लिखिए. (ii) दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी का नाम लिखिए. (iii) भारत के पूर्वी तट के एक समुद्री-पत्तन (बन्दरगाह) का नाम लिखिए. (iv) भारत के किसी एक चाय उत्पादक क्षेत्र का नाम लिखिए. (v) भारत के किसी एक परमाणु ऊर्जा केन्द्र का नाम लिखिए.
Location :
Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 07:53 IST