Last Updated:January 20, 2025, 07:59 IST
Vinod Kambli's Wife Andrea Hewitt : पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. रिकवरी के बाद अब वो पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं. मुश्किल वक्त में भी उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट...और पढ़ें
नई दिल्ली. दुनियाभर में अपने शानदार इतिहास के लिए जाना जाने वाला मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम 50 साल का हो गया है. इस खास मौके को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सेलिब्रेट किया जिसमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे तमाम दिग्गजों के साथ पूर्व भारतीय और मुंबई के क्रिकेटर विनोद कांबली भी नजर आए. आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस दिग्गज को पिछले दिनों उनको तबीयब बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. मुश्किल वक्त में भी उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने हाथ थामे रखा. वानखेडे की 50वीं वर्षगांठ पर उनको पति का हाथ पकड़ लेकर जाते हुए देखा गया.
वर्ल्ड क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री मारने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने बीते सालों में कई बीमारियों का सामना किया है. पिछले महीने उनकी तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें ठाणे के अक्रूति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें ब्रेन क्लॉट्स की समस्या पाई गई और उन्हें नए साल पर ही अस्पताल से छुट्टी मिली. अब वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उनकी मदद से लिए वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव समेत कई लोग सामने आ चुके हैं.
विनोद कांबली ने पूर्व मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की है. मुश्किल हालात में भी उन्होंने अपने पति का साथ नहीं छोड़ा. कांबली से उनकी मुलाकात साल 2000 में हुई थी और 2006 में छह साल की डेटिंग के बाद एक निजी समारोह में शादी की. कांबली और हेविट को एक बेटा और एक बेटी है. कांबली वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह में शामिल हुए, जहां मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने राज्य के कई पूर्व क्रिकेटरों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हेविड पति विनोद का हाथ पकड़कर उनको ले जाती दिखाई दे रही हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 07:59 IST