Last Updated:January 20, 2025, 02:24 IST
Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग पर करीब एक घंटे में पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं. आग फैलने के दौरान कई एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ.
महाकुंभ नगर. प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस शिविर में रविवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना के बारे में गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने आईएएनएस को बताया कि घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है.
गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने आईएएनएस से कहा, “यह आग हमारे यहां से नहीं लगी बल्कि बाउंड्री के पीछे कुछ लोग रह रहे हैं, वहीं से ही यह आग लगी है. आग की चिंगारी ने गीता प्रेस को अपनी चपेट में लिया, जो बाद में और भी भीषण हो गई. हालांकि, इस आग में जान की हानि नहीं हुई है, लेकिन माल जलकर राख हो गया है. हम सब सुरक्षित हैं.”
उन्होंने कहा, “170 कॉटेज थे, जो जलकर खाक हो गए हैं. इस आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि, प्रशासन की टीम ने आग बुझाने में हमारी बहुत मदद की. तुरंत ही दमकल टीम आई और आग पर काबू पाया. मुख्यमंत्री योगी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए. इसके अलावा पीएम मोदी ने हालात की जानकारी ली और प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अब सोमवार से हम फिर से सेवा में लग जाएंगे और अपने विजन को आगे बढ़ाएंगे.”
कृष्ण कुमार खेमका ने कहा, “भगवान ने हमारी परीक्षा ली है और हम उस परीक्षा में पास होकर रहेंगे. हमारे यहां पूरी सावधानी के साथ काम हो रहा है. आज जो आग लगी थी, वह किचन तक पहुंच गई और उसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था. मगर सब सुरक्षित हैं.”
उन्होंने बताया, “यह घटना कुयोग से घटी है, अब इसमें किसका नाम लिया जाए कि घटना उसकी वजह से घटी है और किसकी जांच की जाएगी. हमारा कोई दुश्मन नहीं है. हमारे हौसले बुलंद हैं और प्रशासन की तरफ से मदद का भी आश्वासन दिया गया है. हमारा पूरा हौसला बना हुआ है और कल्पवास को पूरा करके ही रहेंगे.”
बता दें कि रविवार दोपहर बाद करीब चार बजे कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में आग लग गई. आग की लपटें बढ़ने के बाद इसके आसपास के प्रयागवाल के 10 टेंट भी प्रभावित हुए. आग लगने के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शाम पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 02:24 IST
कुछ लोग बाउंड्रूी के पीछे... महाकुंभ में आग को लेकर खुलासा, 170 कॉटेज जलकर खाक