Bigg Boss 18 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीती बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, सलमान खान ने की विजेता की घोषणा

2 hours ago 1

 इस कंटेस्टेंट ने जीती बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, सलमान खान ने की विजेता की घोषणा

Bigg Boss 18 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीती बिग बॉस 18 की ट्रॉफी

नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Finale Winner: बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है. वह सलमान खान के शो का शुरुआत से हिस्सा थे. करणवीर मेहरा के साथ दौड़ में विवियन डीसेना शामिल थे. उनसे पहले रजत दलाल को शो से बाहर जाना पड़ा. बिग बॉस 18 के घर में करणवीर मेहरा अपने अलग तरह के गेम और व्यवहार की वजह से सुर्खियों में रहे. शो के सफर में उनका कई लोगों के साथ खूब झगड़ा भी देखने को मिला है. 
 

बिग बॉस 18 का फिनाले बेहद रोमांचक और यादगार रहा है, क्योंकि दर्शकों को यहां कई ऐसे ट्विस्ट देखने को मिले, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था. फिनाले वीक में पहुंचने वाले सभी कंटेस्टेंट्स में सबसे पहले ईशा सिंह को बाहर किया गया, फिर चुम दरांग को एविक्ट किया गया, और बाद अविनाश मिश्रा का भी सफर खत्म हो गया है. इसके बाद विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल टॉप 3 में पहुंचे थे.

Salman Khan aur Aamir Khan ne recreate kiye kuch unforgettable moments! 🎬#BB18 #BiggBoss18 #BiggBoss #BiggBoss18Finale@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/MJRVDLgJSm

— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025

Bigg Boss ka signifier is afloat of Loveyapa vibes. Are you feeling it? 😍#BB18 #BiggBoss18 #BiggBoss #BiggBoss18Finale@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/JBIFmhusnI

— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025

आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के फिनाले में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की और उनकी फैमिली से भी ढेर सारे सवाल किए. इसके अलावा सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी. इसके अलावा बिग बॉस 18 के फिनाले में आमिर खान, उनके बेटे जुनैद और एक्ट्रेस खुशी कपूर पहुंची. यहां उन्होंने अपनी फिल्म लवयाप्पा का प्रमोशन किया. सलमान खान और आमिर खान ने जमकर मस्ती की.
 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article