Last Updated:January 19, 2025, 22:47 IST
अंबाला में बिजली विभाग बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. बिजली बिल न भरने वालों की सूची बनाई गई है और उन्हें भुगतान के लिए समय दिया गया है. अगर समय सीमा के अंदर बिल नहीं भरा गया तो उनके मीटर...और पढ़ें
अंबाला में बिजली का बिल न भरने वाले लोगों के जल्द कटेंगे कनेक्शन, बिजली विभाग ने
अंबाला: प्रदेश भर में सरकार के आदेश के बाद बिजली विभाग ने बकायेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. अंबाला छावनी में बिजली बिल बकाया रखने वालों की संख्या काफी अधिक है. विभाग ने बिजली बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं की एक सूची तैयार की है. इन उपभोक्ताओं को तय समय में भुगतान करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है. समय सीमा के अंदर भुगतान न करने वालों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
एसडीओ अजय कुमार गुप्ता के अनुसार अंबाला में अब तक लगभग 13,000 उपभोक्ताओं की पहचान की गई है. इनमें से 4,000 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया भुगतान कर दिया है. 2,000 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं. हालांकि, अब भी करीब 8,000 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने बिल नहीं भरा है.
बकायेदारों को सख्त चेतावनी
एसडीओ ने स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने अब तक अपना बिजली बिल जमा नहीं किया है, उन्हें जल्द ही अंतिम चेतावनी दी जाएगी. तय समय के अंदर भुगतान न करने वालों के बिजली मीटर हटाकर कनेक्शन काट दिए जाएंगे. इसके बाद, यदि कोई उपभोक्ता दोबारा कनेक्शन चाहता है, तो उसे पहले सभी बकाया बिलों का भुगतान करना होगा.
बिजली मीटर हटाने की प्रक्रिया
बिजली विभाग की योजना के तहत, बकायेदारों के मीटर पहले हटाए जाएंगे. मीटर हटाने के बाद, यदि उपभोक्ता दोबारा कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो उन्हें पुराना बकाया बिल चुकाना अनिवार्य होगा. इसके बाद ही नए कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी.
बिजली विभाग की अपील
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना बिजली बिल भरें. इससे न केवल उनका कनेक्शन सुरक्षित रहेगा, बल्कि उन्हें मीटर हटने और दोबारा कनेक्शन लेने की प्रक्रिया में होने वाली परेशानी से भी बचाया जा सकेगा.
समस्या का समाधान
बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के लिए विभाग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए हैं. उपभोक्ता अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर बिल भर सकते हैं या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
First Published :
January 19, 2025, 22:47 IST