कोच्चि से तिरुवनंतपुरम तक, IRCTC लाया 'भगवान के देश' घूमने के लिए स्पेशल पैकेज

2 hours ago 2

नई दिल्ली. प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर केरल को भगवान का देश (God’s Own Country) कहा जाता है. अगर आप अक्टूबर में केरल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बहुत ही शानदार मौका लेकर आया है. इसमें आप बहुत ही कम बजट में केरल की कई जगहों में घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज में आप कोच्चि, मुन्नार, अलेप्पी और तिरुवनंतपुरम घूम पाएंगे.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. यह एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. ये टूर पैकेज 14 अक्टूबर को हैदराबाद से शुरू होगा. ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस से कर पाएंगे.

From peaceful houseboat rides to enchanting elevation stations, Experience a cleanable blend of relaxation and escapade with Kerala’s 6N/7D all-inclusive IRCTC Tourism package.

Destinations Covered – Kochi, Munnar, Thekkady, Kumarakom, Thiruvananthapuram
Package Price – ₹34,850/-… pic.twitter.com/SumcEyKpsx

— IRCTC (@IRCTCofficial) September 20, 2024

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Cultural Kerala (SHA35)
कितने दिन का होगा टूर – 6 रात और 7 दिन
रवाना होने की तारीख – 14 अक्टूबर, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड – फ्लाइट
क्लास – कंफर्ट

कितने लगेगा किराया
टूर पैकेज के लिए किराया पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 34,850 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 34,850 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 37,000 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति 53400 रुपये खर्च करने होंगे.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Best tourer spot, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places, Tourist spots

FIRST PUBLISHED :

September 22, 2024, 07:13 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article