Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 22:24 IST
नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में लोग बच्चों के बेहतर भविष्य, बिजनेस औऱ तमाम सुख-सुविधाओं के लिए जाते हैं. यहां उन लोगों को पहले तो महंगे दामों में फ्लैट खरीदना पड़ता है और उसके बाद उन्हें फ्लैट में कब्जे से...और पढ़ें
सोसाइटी समस्या: कोर्ट आदेश के बाद भी मेंटेनेंस नहीं सौंप रहा YG Estate, परेशान ब
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा रेजिडेंस सोसाइटी के निवासियों ने मेंटेनेंस कंपनी YG Estate के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सोसाइटी में रहने वाले लोगों का आरोप है, कि कोर्ट के आदेश के बावजूद कंपनी मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सोसाइटी के अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (AOA) को नहीं सौंप रही है. इससे वो लगातार समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
कोर्ट के आदेश का उल्लंघन
सोसाइटी के लोगों के अनुसार, उन्होंने मेंटेनेंस से जुड़ी समस्याओं को लेकर एनसीएलटी (NCALT) कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने अपने फैसले में YG Estate को आदेश दिया था कि वह सोसाइटी में मेंटेनेंस का प्रभार AOA को सौंप दे और सभी बकाया बिलों का भुगतान करें. आदेश के अनुसार, 1 फरवरी को मेंटेनेंस से जुड़े सभी दस्तावेज और सुरक्षा की जिम्मेदारी AOA को सौंपी जानी थी, लेकिन कंपनी ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
मेंटेनेंस की अनदेखी से बढ़ी परेशानी
सोसाइटी में करीब 520 परिवार रहते हैं, जबकि कुल 580 फ्लैट हैं. निवासियों का कहना है कि YG Estate मेंटेनेंस का काम सही से नहीं कर रही है. बिजली, पानी, लिफ्ट और फायर NOC से जुड़े कई बिल अब तक बकाया हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सोसाइटी के प्रेसिडेंट कपिल जैन ने बताया कि 1 फरवरी को कोर्ट के आदेश के अनुसार सुरक्षा एजेंसी को बदला जाना था, लेकिन जब नए सिक्योरिटी गार्ड्स को सोसाइटी में लाया गया, तो YG Estate की सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया.
बकाया राशि को लेकर विवाद
YG Estate का दावा है, कि सोसाइटी के निवासियों पर अब भी उनका बकाया है, जबकि निवासी इसे गलत बताते हैं. बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस पर हर महीने करीब 50 लाख रुपये का खर्च आता है, लेकिन कंपनी पर पहले से ही कई बिलों का भुगतान बकाया है. निवासियों का कहना है, कि YG Estate बकाया चुकाने के लिए तैयार नहीं है और जबरदस्ती मेंटेनेंस को अपने पास बनाए रखना चाहती है.
निवासियों की मांग
सोसाइटी निवासी कपिल जैन प्रेसिडेंट ऑफ AOA, नरेश नंदवानी और अरुण प्रकाश चौहान का कहना है कि कोर्ट के आदेश को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए, ताकि निवासियों को राहत मिले. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि YG Estate के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मेंटेनेंस का प्रभार AOA को सौंपा जाए. सोसाइटी के लोग अब आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. निवासियों का आरोल है कि मेंटेनेंस सम्भाल रही कंपनी ने किसी भी चीज का बिल बकाया नहीं चुकाया है, पानी का बिल बकाया है सिक्योरिटी ठीक न होने के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 22:24 IST
कोर्ट ऑर्डर को दिखाया ठेंगा, सोसाइटी के AOA को मेंटेनेंस नहीं दे रही YG Estate