Blood radical and property : हम सभी जानते हैं कि ब्लड ग्रुप 4 होते हैं, - A, B,C, और D. जिन्हें पॉजिटिव और निगेटिव में डिवाइड किया गया है. ये ब्लड ग्रुप न सिर्फ हमारे शरीर मे रक्त की आपूर्ति करते हैं बल्कि हमारे स्वभाव और शारीरिक बनावट में भी अहम भूमिका निभाते हैं. पर्सनैलिटी एक्सपर्ट ब्लड ग्रुप से व्यक्ति के नेचर का पता लगा लेते हैं. साथ ही यह भी जान जाते हैं कि उसका आईक्यू लेवल क्या होगा. जी हां, ब्लड ग्रुप से किसी की इंटेलिजेंसी का भी पता लगाया जा सकता है. आज इस लेख में हम कौन सा ब्लड ग्रुप कितना बुद्धिमान है, इस पर चर्चा करेंगे...तो आइए जानते हैं...
मेथी दानों को 3 तरह से खाएंगी तो आपका फिगर भी हो सकता है मॉडल जैसा
किस ब्लड ग्रुप के लोग होते हैं ज्यादा बुद्धिमान
कैलिफोर्निटा यूनिवर्सिटी द्वारा किए एक शोध में पाया गया है कि बी+ (B+) ब्लड ग्रुप के लोग ज्यादा बुद्धिमान होते हैं. इन लोगों की सोचने, समझने और याददाश्त की क्षमता तेज होती है. वहीं, ओ+ पॉजिटिव (O+) ब्लड ग्रुप भी इस लिस्ट में हैं. इनका दिमाग तो तेज होता है साथ इनके शरीर का ब्ल़ड सर्कुलेशन बहुत अच्छा होता है. यही नहीं ओ पॉजिटिव लोगों के दिमाग में सेरीब्रम ज्यादा एक्टिव होते हैं जिसके कारण इनकी मेमोरी पॉवर तेज होती है और ये शार्प होते हैं.
ब्लड ग्रुप के हिसाब से पर्सनैलिटी
O+
ऐसे लोग दूसरे लोगों की हेल्प करने में हमेशा आगे रहते हैं और मिलनसार नेचर के होते हैं.
O-
इस ब्लड ग्रुप के व्यक्ति भी हेल्पिंग नेचर के खुले विचार के होते हैं. इनका स्वभाव हंसमुख होता है.
A+
इस ब्लड ग्रुप के लोगों में लीडरशिप क्वालिटी होती है. ये लोग सभी का विश्वास हासिल करने में विश्वास रखते हैं.
A-
इस ग्रुप के लोग काफी मेहनती होते हैं और ये प्लानिंग के साथ काम करते हैं.
B+
इस ब्लड ग्रुप के लोग बहुत इमोशनल होते हैं और दूसरों की मदद के लिए आगे रहते हैं. साथ ही काफी सुंदर भी होते हैं. रिश्तों की अहमियत को समझते हैं.
B- ब्लड ग्रुप
ये काफी मेहनती स्वभाव के होते हैं, जो मेहनत से हर चीज हासिल कर लेते हैं.
AB+
इस ब्लड ग्रुप के लोग बहुत केयरिंग होते हैं और थोड़ा रिजर्व नेचर के भी होते हैं.
AB- ब्लड ग्रुप
ये काफी बुद्धिमान होते हैं और चीजों को बहुत जल्दी समझते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.