Last Updated:January 24, 2025, 23:51 IST
इंग्लैंड के उप कप्तान हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले विवादित बयान दिया है. ब्रूक का कहना है पहले टी20 में ग्राउंड पर स्मॉग की वजह से उनके बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत हो रही थी.ब्रूक ने खा...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड की टीमें दूसरे टी20 में शनिवार को भिड़ेंगी. यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा. पहले टी20 में इंग्लैंड को भारत 7 विकेट से से मात दी. दूसरे टी20 से पहले इंग्लैंड के उप कप्तान हैरी ब्रूक का एक बयान आया है. जिसे सुनकर आप भी माथा पीट लेंगे. ब्रूक का कहना है कि कोलकाता में शाम के समय धुंध के कारण रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का सामना करना दोगुना मुश्किल हो गया था. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चेन्नई की हवा सफेद कूकाबुरा गेंद को देखने के लिए अपेक्षाकृत साफ होगी. चक्रवर्ती ने 5 मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड पर भारत की 7 विकेट की शानदार जीत में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन और ब्रूक को आउट किया.
हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘वरुण चक्रवर्ती काफी अच्छा गेंदबाज है. लेकिन उस रात धुंध के कारण उसे खेलना काफी मुश्किल था. उम्मीद है कि यहां हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे. टी20 क्रिकेट में स्पिन का सामना करना शायद खेल में सबसे मुश्किल काम है, विशेषकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो जाता हूं.’ ब्रूक ने कहा कि वह स्पिन का मुकाबला करने के लिए अपना खुद का तरीका तैयार कर रहे हैं.
पैरों में पट्टी…नेट्स पर घंटों बहाया पसीना, शमी क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेल पाएंगे दूसरा टी20 मुकाबला
उन्होंने कहा, ‘शायद मुझे थोड़ा संयम बरतना होगा लेकिन हम देखेंगे. मुझे लगता है कि मेरे पास एक तरीका है. बस इसे लगातार और अधिक बार करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं मध्य क्रम में आता हूं इसलिए मैं जिन शुरुआती कुछ गेंदों का सामना करता हूं वे आम तौर पर ऑफ स्पिन होती हैं.’ ब्रूक ने कुछ सत्र पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चक्रवर्ती की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए शतक बनाया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 23:51 IST