खंडवा. खंडवा जिले में 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनते थे, लेकिन अब सरकार ने एक पहल शुरू की है, ताकि बुजुर्गों का इलाज संभव हो सके. हालांकि, जानकारी के अभाव के कारण कई बुजुर्गों को परेशानी का सामना भी हो रहा है. आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में, कि बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड कैसे बनेगा और खंडवा जिले में अब तक कितने बुजुर्गों के कार्ड बन चुके हैं.
दरअसल, आयुष्मान योजना में अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है. आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि के आधार पर उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत एक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू हो गई है.
कैंप में 40-50 कार्ड बनाए गए
इस अभियान के तहत जिला अस्पताल और अन्य स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं. अब तक करीब 1,150 कार्ड बन चुके हैं, और आज के कैंप में 40-50 कार्ड बनाए गए हैं. डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के अनुसार, 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों को इसका लाभ मिलेगा, चाहे वे अमीर हों या गरीब.
Editer- Anuj Singh
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 13:25 IST