Last Updated:February 02, 2025, 22:43 IST
Delhi Chunav 2025: राहुल गांधी ने कहा कि देश में जहां भी अन्याय होगा, वहां राहुल गांधी आपको खड़ा मिलेगा. मुझे किसी से फर्क नहीं पड़ता. मैं पीछे नहीं हटता, क्योंकि मैं संविधान की रक्षा करता हूं.
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी ने केजरीवाल पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया.
- राहुल ने केजरीवाल को दिल्ली का पानी पीने की चुनौती दी.
- राहुल ने कहा कि केजरीवाल अब बड़ी कार में घूमते हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को दी जा रही “बदबूदार पानी” पीने की चुनौती दी और उन पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. पुरानी दिल्ली के हौज काजी चौक पर कांग्रेस के बल्लीमारान उम्मीदवार हारून यूसुफ के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केवल वह और उनकी पार्टी ही 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा का सामना करने वालों का समर्थन कर रहे थे और भविष्य में भी किसी भी उत्पीड़न का सामना करने वालों के साथ खड़े रहेंगे.
कांग्रेस नेता यह भी कहा कि देश के लोगों को बीजेपी/आरएसएस की नफरत और हिंसा फैलाने वाली विचारधारा और कांग्रेस के प्रेम और भाईचारे के बीच चुनाव करना होगा. उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के बीच एक लड़ाई चल रही थी. इस लड़ाई के दौरान, अरविंद केजरीवाल आए और एक बिजली के खंभे पर चढ़ गए, यह दावा करते हुए कि वह नई राजनीति लाएंगे, भ्रष्टाचार मिटाएंगे, यमुना और दिल्ली के पानी को साफ करेंगे, भाईचारा फैलाएंगे.”
गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का दावा किया था, जबकि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में आपूर्ति किए गए पानी की एक बोतल को उठाते हुए कहा. उन्होंने ‘आप’ प्रमुख को दिल्ली में आपूर्ति किए गए पानी का एक गिलास पीने की चुनौती दी और कहा “हम आपको (केजरीवाल) अस्पताल में देखेंगे”. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बोतल में पानी की गंध लेते हुए कहा कि यह “बदबूदार” था. उन्होंने कहा, “ये केजरीवाल जी ने कहा था कि यमुना को साफ़ करूंगा और नहाऊंगा. यमुना का पानी छोड़ दो केजरीवाल जी आप दिल्ली का पानी पीकर के दिखाओ.”
केजरीवाल पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, “ये पहले छोटी सी वेगन-आर कार से चलते थे, अब बड़ी बड़ी कार में घूमते हैं. शीश महल देख लो कितनी महंगी-महंगी चीजें लगी हुई थीं और कहते थे बांग्ला नहीं लूंगा. 5 साल पहले खंभे पर चढ़कर केजरीवाल ने कहा था कि मै नई राजनीति लाऊंगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं दिल्ली की राजनीति बदल दूंगा… सबसे बड़ा शराब घोटाला मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने किया था.”
गांधी ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी राजनीति गरीबों के लिए है, लेकिन टीम केजरीवाल में पिछड़े और दलित समुदायों या अल्पसंख्यकों – मुसलमानों, सिखों का एक भी व्यक्ति नहीं है. उन्होंने ‘टीम केजरीवाल’ की लिस्ट दिखाई, जिसमें – अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, राघव चड्डा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और अवध ओझा – के नाम शामिल थे. उन्होंने कहा कि ये अपनी टीम बनाते हैं, लेकिन जब आपके खिलाफ हिंसा होती है, तो केजरीवाल नहीं दिखते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 22:42 IST