Last Updated:February 09, 2025, 10:05 IST
Benefits of Neem successful itching: अगर आप कपड़ों और जूतों के पहनने से होने वाले रैशेज ( खुजली ) की समस्या से परेशान हैं, तो ये घरेलू उपाय आपको समस्या से राहत दिला सकता है, और खर्चा भी कुछ नहीं होगा.
घरेलू उपाय से खत्म हो जाएगी खुजली की समस्या
हाइलाइट्स
- नीम के पत्ते खुजली के लिए रामबाण इलाज हैं.
- नीम के पानी से नहाने से खुजली में आराम मिलता है.
- नीम और हल्दी का पेस्ट त्वचा संक्रमण में प्रभावी है.
जमुई:- पूरे दिन कपड़े और जूते पहने रहने के बाद अक्सर हमारे शरीर में रैशेज पड़ जाते हैं. गर्मियों में यह समस्या काफी आम हो जाती है. इसके कारण दाद, खाज, खुजली जैसी चीजें हमें काफी परेशान करती हैं और इसमें हम तरह-तरह के क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. पर अगर हम एक पौधे की पत्तियों का इस्तेमाल करें तो इस समस्या से बचा जा सकता है. इससे खुजली की परेशानी को दूर किया जा सकता है. रैशेज को ठीक किया जा सकता है और शरीर में पनप रहे बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है. आयुष चिकित्सक डॉ. रास बिहारी तिवारी बताते हैं कि हमारे आसपास कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं जिसमें जादुई गुण पाए जाते हैं, और इसका इस्तेमाल हमें इन सब परेशानियों से बचा सकता है.
नीम के पत्तों से मिलेगी ऐसे खुजली से राहत
आयुष चिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी ने बताया, कि अगर आपकी त्वचा पर खुजली हो रही है और बाजार की महंगी क्रीम-लोशन काम नहीं कर रहे, तो नीम के पत्ते आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, कि नीम को आयुर्वेद में औषधीय पौधा माना गया है, जो बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन को खत्म करने की क्षमता रखता है. नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो न सिर्फ खुजली से राहत दिलाते हैं बल्कि त्वचा को संक्रमण से भी बचाते हैं. अगर आप प्राकृतिक तरीकों से खुजली का इलाज करना चाहते हैं, तो नीम के पत्तों से इन उपाय को आजमा सकते हैं.
नीम के पानी का करें इस्तेमाल
आयुष चिकित्सक ने बताया कि नीम के पानी से नहाने से त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण खत्म हो जाते हैं, जिससे खुजली में काफी आराम मिलता है. इसके लिए एक बर्तन में दो लीटर पानी लें और उसमें नीम की 15-20 ताजी पत्तियां डालकर 10-15 मिनट तक उबालें. जब पानी हल्का गुनगुना रह जाए, तो इसे नहाने के पानी में मिला लें और इस पानी से नहाएं. अगर पूरे शरीर में खुजली हो रही है तो रोजाना नीम के पानी से नहाना फायदेमंद रहेगा. यह न केवल खुजली को दूर करता है बल्कि त्वचा को मुलायम और स्वस्थ भी बनाता है.
नीम और हल्दी का पेस्ट लगाएं
उन्होंने आगे बताया कि आप चाहें तो नीम और हल्दी का मिश्रण खुजली और त्वचा संक्रमण के लिए बहुत प्रभावी उपाय है. इसके लिए नीम की 8-10 पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें. इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें. हल्दी में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो नीम के साथ मिलकर त्वचा की जलन को कम करते हैं और खुजली से राहत दिलाते हैं. यह उपाय खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें एग्जिमा, सोरायसिस या फंगल इंफेक्शन जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं.
First Published :
February 09, 2025, 10:05 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.