Dream Meaning Astrology: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र की तरह स्वप्न शास्त्र का भी विशेष महत्व है. इसके माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती है. दरअसल, सपनों की अपनी दुनिया अलग होती है. इंसान तमाम तरह के सपने देखता है, जोकि एक स्वाभाविक क्रिया है. दरअसल, जब हम सोते हैं तो हमें कई तरह के सपने दिखाई देते हैं. इसमें कुछ सपने देखकर हम डर जाते हैं तो कुछ सपने हमें अच्छे जीवन का संकेत देते हैं. जानकारों की मानें तो कई सपने भविष्य में धनवान बनने और अच्छे दिन शुरू होने के संकेत होते हैं. अगर आप भी सपने में इन चीजों को देखते हैं, तो समझ लें कि आप पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. इन सपनों के बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
सपने… जो अच्छे दिनों की ओर करते हैं इशारा
मां लक्ष्मी का दिखना: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, स्वप्न शास्त्र के जानकारों की मानें तो सपने में धन की देवी मां लक्ष्मी का दर्शन होना बेहद शुभ होता है. इस सपने का मतलब है कि आप जल्द धनवान बनने वाले हैं. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होगी.
ॐ का दिख जाना: ॐ का सपना देखना तो अति दुर्लभ है. इस सपने को देखने वाले किस्मत वाले होते हैं. ॐ सपने देखने का अर्थ है कि आपका जीवन धन्य हो गया. आप अपने जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति करेंगे. इसके साथ ही मृत्यु उपरांत उच्च लोक की प्राप्ति होगी. ॐ लिखने का सपने देखना और भी शुभ होता है.
चंद्रमा का दिखना: स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में चंद्रमा देखना भी शुभ है. वहीं, अर्धचंद्र देखना अति शुभ होता है. अर्धचंद्र सपने देखने का मतलब होता है कि जल्द ही दुखों से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी. परिवार में खुशियों का आगमन होगा.
दूध पीते हुए दिखना: सपने में दूध पीते हुए देखना धन लाभ का संकेत होता है. अगर आप पैसों की कमी से जूझ रहे हैं और सपने मे दूध पीते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी परेशानी जल्द ही दूर होने वाली है.
आम का बाग दिखना: सपने में आम का बगीचा देखना भी बेहद शुभ होता है. इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन से दुखों का प्रस्थान होने वाला है. आसान शब्दों में कहें तो जल्द ही आपको सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही कई अवसर पर अचानक से धन लाभ के भी योग बनते हैं.
ये भी पढ़ें: Margashirsha Month 2024: मार्गशीर्ष माह शुरू, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा से होगा लाभ, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
ये भी पढ़ें: सावधान..! साल 2025 में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ेगी मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 10:21 IST