बीजिंग. अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं, जिसमें कोई शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में पढ़ाई से नाता तोड़ लेता या फिर पढ़ाई के लिए गर्लफ्रेंड को छोड़ देता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर ने सबका दिल जीत लिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे चीन के एक छात्र ने अपने प्यार और शिक्षा के लिए ऐसा जबरदस्त डेडिकेशन दिखाया है कि उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
शानडोंग प्रांत के 28 वर्षीय छात्र, ज़ू गुआंगली, ने मेलबर्न और चीन के बीच अपनी अद्भुत 11-सप्ताह की यात्रा को डॉक्यूमेंट की शक्ल देकर सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों पर छा गए. ज़ू मेलबर्न के आरएमआईटी युनिवर्सिटी से आर्ट्स मैनेजमेंट में अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर रहे थे. तीन महीनों तक, ज़ू ने हर हफ्ते अपने घर चीन के देझोउ से मेलबर्न के आरएमआईटी युनिवर्सिटी तक की यात्रा की.
समर्पण की यात्रा
अगस्त से अक्टूबर तक, शू ने हर हफ्ते एक क्लास अटेंड करने के लिए हजारों मील की यात्रा की, साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताया, जो ऑस्ट्रेलिया में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चीन लौट आई थी. उनकी यात्रा का सबसे अद्भुत हिस्सा? हर राउंड ट्रिप में उन्हें तीन दिन लगते थे. ज़ू की यात्रा हर हफ्ते सुबह 7 बजे देझोउ से शुरू होती थी, जहां से वह जिनान जाते थे और वहां से फ्लाइट पकड़ते थे.
एक स्टॉपओवर के बाद, वह अगले दिन मेलबर्न पहुंचते थे, अपनी क्लास अटेंड करते थे और तीसरे दिन चीन वापस लौटते थे. थकाऊ यात्रा शेड्यूल के बावजूद, ज़ू ने दाज़ोंग डेली को बताया, “यह मेरा आखिरी सेमेस्टर था, और मुझे ग्रेजुएशन के लिए सिर्फ एक क्लास की जरूरत थी. सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरी गर्लफ्रेंड चीन वापस आ गई थी, और मेलबर्न में अकेले रहना बहुत अकेलापन भरा था.”
निजी और करियर से जुड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलिया में आठ साल पढ़ाई करने के बाद, ज़ू ने अपने इस निर्णय को सिर्फ अपने रिश्ते को बनाए रखने का तरीका नहीं माना. उन्होंने वीकली जर्नी को चीन के घरेलू वर्क इनवॉयरमेंट को समझने का एक अवसर भी माना, जो उनके भविष्य के करियर के लिए फायदेमंद हो सकता था.
Tags: China, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 17:27 IST