भिवानी. आपका बैंक में खाता नहीं और कोई आपके घर आकर खाता खोलने की सुविधा दें तो जरा सावधान हो जाएं. भिवानी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगों के ऐसे ही एक गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. ये ठग हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में लोगों को 58 लाख रुपये का चूना लगा चुके हैं. इनमें एक बैंक का कर्मचारी भी शामिल था. भिवानी साइबर क्राइम थाना पुलिस के हत्थे चढ़े ये लोग मामूली सा काम करते-करते रातों रात करोड़पति बनने के चक्कर में साइबर ठग बन गए. इनमें से दो आरोपी भिवानी से हैं तो दो राजस्थान से. साथ ही भिवानी स्थित देना बैंक का एक कर्मचारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस पूरे गोरखधंधे का डीएसपी अनूप कुमार ने पीसी कर खुलासा किया.
डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि 18 नवंबर को भिवानी जिला के गांव पालुवास निवासी दिनेश ने बैंक खाते के नाम पर फ्रॉर्ड होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पालुवास गांव निवासी शेखर और खरक गांव निवासी रौनक को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी दिल्ली में टैक्सी चलाते थे. वहीं इनकी मुलाकात मेवात के कुछ साइबर ठगों से हुई थी जिसके बाद से लोगों के घर जाकर बैंक खाते खुलवाने लगे. ये घर बैठे खाता खुलवाने और हाथोंहाथ लोन पास करवाने का भी लालच देते थे. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद राजस्थान निवासी नसीम और शाहरुख को मेवात से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इनके साथ भिवानी स्थित देना बैंक का एक कर्मचारी भी था जो लोगों के बैंक में आने पर खाता सही होने का भरोसा दिलाता था.
डीएसपी ने बताया कि ये खाता खुलवाने के बाद सारी जानकारी जुटा लेते और फिर मेवात में साइबर ठगों को प्रति खाता 10 हजार रुपये में बेच देते थे. साइबर ठग जब ठगी करते तो ऑनलाइन पैसे इन खातों में डलवाते और निकाल लेते जिससे पकड़े जाने का खतरा नहीं रहता. पुलिस पकड़ती तो खाता धारक पकड़ा जाता.
इन साइबर ठगों के तार केवल हरियाणा तक सीमित नहीं थे. इनके खिलाफ हरियाणा समेत, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पंजाब, यूपी, तमिलनाडु, त्रिपुरा व झारखंड से कुल 44 शिकायतें मिल चुकी थी. आरोपी अब तक 58 लाख रुपये की ठगी कर चुके थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 स्मार्टफोन, 4 हज़ार रुपये, 20 पासबुक, 10 चेकबुक, 13 सीम कार्ड और 12 एटीएम बरामद किए हैं.
Tags: Bhiwani News, Cyber Fraud, Haryana news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 23:16 IST