Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 09:40 IST
झारखंड कौशल विकास योजना के तहत गुमला में बेरोजगार युवतियों के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना में 3 महीने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 है.
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री सारथी योजना में 3 महीने का निशुल्क प्रशिक्षण.
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 है.
- 150 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन जारी.
गुमला. आज के इस आधुनिक व भाग दौड़ भरी जिंदगी में बेरोजगारी बड़ी समस्या है. बहुत से लोग बेरोजगारी के कारण तनाव में रहते हैं. वहीं बहुत से लोग रोजगार नहीं मिलने के कारण रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य में पलायन कर जाते हैं. ऐसे में झारखंड कौशल विकास योजना सेवा प्रदाता गुमला के बेरोजगार युवतियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है.
मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवतियों को लगभग 3 महीने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. जहां प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 है. यह संस्थान पालकोट रोड शक्ति मंदिर के बगल वाली गली में R.J पैलेस में संचालित है. यहां से आप प्रशिक्षण प्राप्त करके नौकरी प सकते हैं या खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं.
150 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
SGRS गुमला की सेंटर मैनेजर रागिनी रंजन ने लोकल 18 को बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है. जिसके तहत हमारे यहां निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और गारंटीड नौकरी भी दी जाती है. यहां तक कि आप प्रशिक्षण प्राप्त करके खुद का स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं. अभी वर्तमान में सिलाई , कंप्यूटर, ब्यूटीशियन क्लासेस, स्पोकेन इंग्लिश और पर्सनालिटी डेवलप्मेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. इसमें 150 सीट उपलब्ध हैं.
जानें उम्र व योग्यता
यह प्रशिक्षण 18 से 35 साल की लड़कियों के लिए है. वहीं योग्यता कम से कम 5 वीं पास निर्धारित है. बालिकाओं को ढाई से तीन महीने का निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान लड़कियों को भोजन ,आवास, पोशाक, ट्रेनिंग के दौरान उपयोग में आने वाला सारा सामान मिलता है. वर्तमान में मुख्य रूप से सिलाई के प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. इसमें सिलाई की ट्रेनिंग के साथ – साथ कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पोकन एवं पर्सनल डेवलपमेंट की क्लासेस भी करवाई जाती हैं.
उन्होंने बताया किजो पढ़ाई छोड़ चुकी हैं, और आगे क्या करना है उन्हें कुछ नहीं पता चल रहा है. ऐसे में हमारे यहां ट्रेनिंग के बाद गारंटीड नौकरी पा सकती हैं. ट्रेनिंग के बाद ओरिएंट क्राफ्ट, अर्बन टेक्सटाइल्स, टेक्नो एक्टिव वियर, किशोरी आदि में सैलरी की स्टार्टिंग 15000 रुपए से होती है. कंपनी की ओर से भोजन, आवास की भी निःशुल्क सुविधा दी जाती है. आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति आदि शामिल है. जो भी इच्छुक युवतियां हैं, वे इस ट्रेनिंग में जुड़कर अपना करियर बना सकते हैं.
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 09:40 IST