Last Updated:February 08, 2025, 12:30 IST
Badass Ravikumar vs Loveyapa Box Office Day 1: हिमेश रेशमिया ने पांच सालों के बाद बतौर एक्टर 'बैडऐस रविकुमार' फिल्म से कमबैक किया है. वैसे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है, लेकिन पहले दिन ही जुनैद खान ...और पढ़ें
![Badass Ravikumar ने की धीमी शुरुआत, फिर भी 'लवयापा' पर पड़ी भारी Badass Ravikumar ने की धीमी शुरुआत, फिर भी 'लवयापा' पर पड़ी भारी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/1-2025-02-0cda2df704528b88ad9262c046db6b27.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुईं 'लवयापा' और 'बैडऐस रविकुमार'.
हाइलाइट्स
- 'बैडऐस रविकुमार' ने इतने करोड़ का किया बिजनेस.
- 'लवयापा' पर भारी पड़ी हिमेश की 'बैडऐस रविकुमार'.
- जानिए दोनों फिल्मों ने की कितने करोड़ की कमाई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया पिछले कई सालों से एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई है. वैसे बॉक्स ऑफिस पर मूवी की धीमी शुरुआत हुई है. बहुत कम कमाई के साथ ‘बैडऐस रविकुमार’ का खाता खुला है, लेकिन फिर भी यह जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ पर भारी पड़ी है. जानिए पहले दिन दोनों फिल्मों ने भारत में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ ने पहले दिन बहुत कम बिजनेस किया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बैडऐस रविकुमार’ ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वैसे ये अर्ली एस्टीमेट है, ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. ‘बैडऐस रविकुमार’ फिल्म के को-राइटर हिमेश रेशमिया हैं और उन्होंने ही फिल्म को म्यूजिक दिया है.
‘लवयापा’ ने किया कितना कलेक्शन?
अब बात करते हैं जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ की. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की ‘बैडऐस रविकुमार’ से क्लैश हुई है. लवयापा ने पहले दिन ‘बैडऐस रविकुमार’ से भी कम बिजनेस किया है. सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म को 1.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है. इस तरह पहले दिन ही ‘बैडऐस रविकुमार’ ने ‘लवयापा’ को पछाड़ दिया है. अब देखना होगा कि फर्स्ट वीकेंड में कौन-सी फिल्म कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ती है.
‘बैडऐस रविकुमार’ की स्टार कास्ट
बताते चलें कि ‘बैडऐस रविकुमार’ की कहानी में 80 के दशक में सेट की गई है. यह एक्शन से भरपूर फिल्म है. इसमें हिमेश रेशमिया के अलावा, प्रभु देवा, सौरभ सचदेवा, कृति कुल्हारी , संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे सितारे हैं. फिल्म का डायरेक्शन कीथ गोम्स ने किया है. दूसरी तरफ, ‘लवयापा’ जुनैद खान और खुशी कपूर की सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई पहली फिल्म है. इसमें आशुतोष राणा भी अहम किरदार में है. यह फिल्म ‘लव टुडे’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ‘लवयापा’ का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है.
First Published :
February 08, 2025, 12:30 IST