Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 08, 2025, 15:23 IST
Miyazaki Mango Farming: मियाजाकी आम की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफे का सौदा है. अगर आप इस आम की सही देखभाल करें, तो प्रति पेड़ हजारों से लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते है. इसके लिए थोड़ी ट्रेनिंग और सही रणनीत...और पढ़ें
एक मियाजाकी आम की कीमत 15 हजार रुपये तक होती है.
देहरादून. अगर आप खेती-बागवानी से मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो मियाजाकी आम (Miyazaki Mango Farming) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. यह आम अपने बेहतरीन स्वाद, चमत्कारी गुणों, चमकदार लाल-नारंगी, बैंगनी रंग और महंगे दाम के कारण दुनियाभर में मशहूर है. जापान में उगने वाला यह आम अपनी गुणवत्ता और कीमत के कारण खास पहचान बना चुका है. भारत में भी इसकी खेती अब लोकप्रिय हो रही है. इसकी कीमत 15,000 रुपये प्रति आम होती है. यह 2.5 लाख रुपये प्रति किलो तक बिकता है, जिससे यह दुनिया के सबसे महंगे आमों में शामिल हो गया है.
लोकल 18 ने इस खास किस्म के आम की पौध और उसकी खेती से जुड़ी अहम जानकारी इसके विशेषज्ञ देहरादून निवासी होशियार सिंह से ली. आइए जानते हैं कि यह आम क्यों खास है और इसकी खेती से आप कैसे बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.
होशियार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि मियाजाकी आम अपने चमकदार लाल-नारंगी और बैंगनी रंगत और मीठे स्वाद के लिए जाना जाता है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट और बीटा-कैरोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह आम गर्म और उमस भरे वातावरण में अच्छी तरह बढ़ता है, जिससे भारत के कई राज्यों में इसकी खेती संभव है. इसकी खेती शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती और एक बार तैयार होने पर यह बंपर मुनाफा दे सकता है.
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
उन्होंने कहा कि किसी भी पौधे के लिए उसका क्लाइमेट बेहद जरूरी है. मियाजाकी आम गर्म और नमी वाली जलवायु में बेहतर उगता है. इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी खेती के लिए सही होती है. हालांकि इसके लिए अधिक पानी की जरूरत नहीं होती लेकिन नियमित देखभाल जरूरी है. मियाजाकी आम महंगा होने के साथ-साथ बेहद रसीला और मीठा होता है, ऐसे में इसे पक्षियों और चोरों से बचाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए.
मियाजाकी आम कर देगा मालामाल
मियाजाकी आम की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफा दिला सकती है. अगर आप इस आम की सही देखभाल करें, तो प्रति पेड़ हजारों से लाखों रुपये तक की कमाई हो सकती है. इसके लिए थोड़ी ट्रेनिंग और सही रणनीति अपनाकर आप एग्रीकल्चर बिजनेस में शानदार सफलता हासिल कर सकते हैं. अगर आप भी खेती से शानदार कमाई करना चाहते हैं, तो मियाजाकी आम की खेती एक बेहतरीन अवसर हो सकता है.
पोषक तत्वों से भरपूर यह महंगा आम
इस खास रसीले मियाजाकी आम के गुणों की बात की जाए, तो इसका शुगर कंटेंट 15 फीसदी से ज्यादा होता है, जिससे यह सामान्य आमों की तुलना में ज्यादा मीठा होता है. इसके भीतर पाए जाने वाले पोषक तत्वों में एंटीऑक्सिडेंट, बीटा-कैरोटीन और फोलिक एसिड, विटामिन सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर शामिल है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं. गौरतलब है कि बीटा कैरोटीन आंखों की रोशनी बढ़ाने और त्वचा को स्वस्थ्य रखने में मददगार होता है.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 08, 2025, 15:23 IST