Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 15:20 IST
Khandwa News: खंडवा के रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बगीचे की भूमि पर स्कूल संचालक का कब्जा, कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड से जवाब मांगा. कॉलोनीवासियों की बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब विभागीय...और पढ़ें
रहवासी अपनी समस्या बताते हुए
हाइलाइट्स
- खंडवा में हाउसिंग बोर्ड के गार्डन पर कब्जा, रहवासी परेशान.
- कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड आयुक्त से 14 दिन में जवाब मांगा.
- रहवासियों ने न्याय की गुहार लगाई, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
खंडवा. रामनगर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बिजोरिया स्कूल के संचालक ने कॉलोनी के गार्डन पर कब्जा कर रखा है, जबकि इस मामले की शिकायत कई बार की जा चुकी है. यह मामला अब कोर्ट में भी पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी में बगीचे के लिए आरक्षित भूमि को नर्सरी स्कूल का भूखंड बताकर बेच दिया. अधिकारियों की मिलीभगत से 10 हजार स्क्वायर फीट की इस भूमि को सस्ते दामों पर बेच दिया गया, जिसके बाद खरीददार ने उस पर हाई स्कूल संचालित कर लिया.
कॉलोनी निवासी सुभाष ने बताया कि यह भूमि केवल आवासीय उपयोग के लिए आरक्षित थी, लेकिन हाउसिंग बोर्ड ने इस भूमि को बेचा. कोर्ट ने इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट से जवाब मांगा है कि, “कैसे इस भूमि को बेचा गया, जबकि यह स्पष्ट रूप से रेसिडेंशियल इस्तेमाल के लिए थी?“
कोर्ट ने मांगा जवाब
हाईकोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त भोपाल से 14 दिन में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है. इससे पहले कॉलोनी वासियों ने जिला प्रशासन और आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की. रहवासियों का कहना है कि उन्हें न्याय नहीं मिला और सिर्फ खानापूर्ति की गई. उनके अधिवक्ता आदित्य खंडेकर ने कोर्ट में आवेदन दायर किया, जिसके बाद कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड को नोटिस जारी किया है.
रहवासी बगीचे की भूमि को मुक्त करने की मांग कर रहे हैं और इस मामले में अब विभागीय अधिकारी भी रहवासियों से संपर्क करने में जुटे हैं. इससे पहले, कॉलोनी वासियों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में 15 बार आवेदन दिए थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 15:20 IST
गार्डेन की जमीन, हाउसिंग बोर्ड ने तो गजबे कर दिया? स्थानीयों ने उठाई बात तो...