Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 15:23 IST
कढ़ाई साफ करने का देसी तरीका: अगर आप भी लोहे की कढ़ाई के कालेपन की वजह से परेशान हो गईं हैं तो आप दादी अम्मा की इसस देसी नुस्खे को आजमा सकती हैं. बिना केमिकल की मदद से आप मिनटों में आप बर्तन चमका सकते हैं.
लोहे की कढ़ाई को साफ करतीं प्रेमा बाई
हाइलाइट्स
- लोहे की कढ़ाई को राख और मुरम से साफ करें.
- बिना केमिकल के कढ़ाई मिनटों में चमकाएं.
- ग्रामीण इलाकों में आज भी देसी नुस्खे चलते हैं.
लोहे की कढ़ाई कैसे साफ करें: जहां एक तरफ बाजार में बर्तनों को साफ़ करने के लिए विभिन्न तरह के साबुन, डिटर्जेंट पाउडर और जेल देखने को मिल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज भी ग्रामीण इलाकों में बर्तनों को राख और मिटृटी जैसे पुराने तरीके से साफ किया जाता है.
छतरपुर की रहने वाली प्रेमा बाई Local18 से बातचीत में बताती हैं कि हम सालों से लोहे की कढ़ाई पुराने तरीके से ही साफ करते आए हैं. पहले के जमाने में न तो साबुन चलती थीं और न ही डिटर्जेंट पाउडर चलता था. मतलब किसी भी तरह का केमिकल नहीं चलता था. वही जो घर में या आसपास मिल जाता था उसी से बर्तन धोते थे. भले ही आज हमारी नई पीढ़ी साबुन-निरमा से बर्तन धोने लगी हो लेकिन हम लौहे की काली से काली कढ़ाई मिट्टी के चूल्हे की राख से या मुरम (लाल मिट्टी) से धोते हैं.
कितनी भी काली कढ़ाई हो, साफ हो जाती है
प्रेमा बाई बताती हैं कि कढ़ाई कितनी भी काली पड़ गई हो लेकिन मुरम से रगड़कर जब धोते हैं तो काली कढ़ाई भी चमक जाती है. हालांकि, धोने के दौरान मेहनत लगती है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं डालना हैं, बगैर किसी भी केमिकल पाउडर के कोई सी भी काली कढ़ाई साफ़ हो जाती है.
मुफ्त में होती है कढ़ाई साफ़
प्रेमा बाई बताती हैं कि बर्तनों को धोने के लिए हम कोई साबुन-निरमा नहीं खरीदते हैं. अगर साबुन-निरमा खरीदना शुरू कर देंगे तो फिर हमारे गांव में रहने का फायदा क्या? इसलिए बर्तनों को हम चूल्हे की राख जिसमें कंडे और लकड़ी की राख ही होती है. इसके साथ ही लाल मिट्टी यानी मुरम यहां आसानी से मिल जाती है तो इससे धोते हैं. अगर बड़ी-बड़ी लोहे की काली कढ़ाई साबुन से धोएंगे तो की साबुनें लग जाएंगी, इससे अच्छा है कि फ्री में जो यहां मिल रहा है उसी से धोएं. सालों से साफ कर रहे हैं, इसमें हमारे लिए कोई नई बात नहीं है.
Location :
Chhatarpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 15:23 IST