Last Updated:February 08, 2025, 15:22 IST
Delhi Election Result: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने फायर ब्रांड नेता होने का दमखम दिखा दिया है. सीएम योगी ने कुल 14 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था, जिसमें से 11 सीटों पर जीत मिली है.
हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 रैलियां कीं.
- सीएम योगी ने जिन 14 विधानसभाओं में रैली की, उसमें से 11 में बीजेपी ने हासिल की जीत.
- करोल बाग, सुलतानपुर और किराड़ी विधानसभा सीट पर हारी बीजेपी.
Delhi Election Result: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूं ही नहीं भाजपा के स्टार प्रचारक और फायर ब्रांड नेता कहलाते हैं. उनकी लोकप्रियता केवल उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी है और इसकी बानगी कई अलग-अलग विधानसभा चुनावों में दिख चुकी है. चाहे वो महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हो या फिर हरियाणा का विधानसभा चुनाव, सीएम योगी ने जिन जगहों पर प्रचार किया, उनमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी को जीत मिली. इसी कड़ी में सीएम योगी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जमकर प्रचार किया और धुआंधार रैली की. करीब 14 इलाकों में सीएम योगी ने रैली की थी और उसमें से 11 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है.
जानिए किन-किन सीटों पर सीएम योगी ने किया प्रचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगोलपुरी, जेजे कालोनी के शिव विहार, इंद्रपुरी के बुद्ध नगर, किराड़ी, करोल बाग, जनकपुरी विधानसभा, घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज, सुलतानपुर और देवनगर में रैली की थी. इन रैलियों में सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर खूब निशाना साधा था.
जानिए किन-किन सीटों पर मिली जीत
मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राज कुमार चौहान ने जीत हासिल की. राज कुमार चौहान कभी शीला दीक्षित के करीबी नेताओं में से एक थे. लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था. शिव विहार, जहां सीएम योगी ने प्रचार किया था, वो संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में आता है. संगम विहार सीट से बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी ने जीत हासिल कर ली. इसके अलावा जनकपुरी विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार आशीष सूद ने जीत हासिल की. घोंडा विधानसभा सीट पर बीजेपी के अजय महावर ने जीत हासिल की. शाहदरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार संजय गोयल ने जीत हासिल की.
वहीं उत्तम नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पवन शर्मा ने जीत हासिल की. द्वारका विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन राजपूत ने जीत हासिल की. बिजवासन विधानसभा सीट पर आप से बीजेपी में आए कैलाश गहलोत ने जीत हासिल की. पालम विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार में कुलदीप सोलंकी ने जीत हासिल की. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार उमंग बजाज ने जीत हासिल की. वहीं पटपड़गंज विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने जीत हासिल की.
किन सीटों पर हारी BJP
सीएम योगी ने जिन 14 सीटों पर जीत हासिल की, उसमें से महज तीन सीटों पर बीजेपी हारी है. जैसे कि सुलतानपुर विधानसभा सीट, किराड़ी विधानसभा सीट और करोल बाग विधानसभा सीट शामिल है.
First Published :
February 08, 2025, 15:22 IST