Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 08, 2025, 15:13 IST
Jangpura predetermination result: दिल्ली चुनाव की तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. अभी तक कई सीटों के नतीजे साफ हो चुके हैं. दिल्ली के जंगपुरा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी के तरविंदर सिंह मरवा को जीत मिली है.
जंगपुरा की जनता ने जाने जीत को लेकर क्या कहर
दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली के लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन है. आज विधानसभा चुनाव रिजल्ट आयेगा और दिल्ली को नया सीएम मिलेगा. जंगपुरा विधानसभा सीट की बात करें तो यह 70 सीटों में से सबसे हॉट सीट थी, क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी से पहली बार मनीष सिसोदिया और बीजेपी से तरविंदर सिंह मरवा खड़े थे. मरवा इस चुनाव में 600 वोट से जीत चुके हैं. तो चलिए यहां की जनता से विजेता नेता के बारे में पूछते हैं कि आखिर उनकी जीत की क्या वजह है औऱ जनता का क्या कहना है.
लोकल 18 की टीम जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में वहां की जनता से बात करने पहुंची तो वहां की रहने वाली महिला शानो ने हमसे बात की. शानो ने बताया कि यहां झाड़ू वाले ने 10 साल से कोई कम नहीं किया है. मारवा के बारे में उन्होंने बताया कि ये पुराने कैंडिडेट रह चुके हैं और उन्होंने यहां पर बहुत काम किया है. यही उनके जीत की वजह है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि बीजेपी ने महिलाओं को 2,500 रुपए देने की बात की है और सिलेंडर सस्ता करने को कहा है. उनके बगल में मौजूद नरेश कुमार ने हमसे बात करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने भी यहां से अच्छी कोशिश की थी, लेकिन यहां पर मारवा जी के टक्कर में कोई नहीं हो सकता है.
मधु वर्मा ने भी हमसे बात करते हुए कहा कि बीजेपी जीत गई यह बहुत खुशी की बात है, लेकिन अब उनको यहां पर जो विकास रुका हुआ था उस पर कम करना चाहिए. मधु ने यह भी कहा कि बीजेपी को रोजगार पर भी ध्यान देना चाहिए. मीनू गुर्जर ने भी कहा कि हमारे मोहल्ले से मरवा की जीत गए हैं यह बहुत खुशी की बात है. मीनू का कहना है कि जंगपुरा की सभी महिलाएं उनके सपोर्ट में हैं.
जंगपुरा के ही रहने वाले रोहित ने आम आदमी पार्टी की हर पर बात करने हुए कहा कि अभी तक यहां आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार थे. उन्होंने जीतने के बाद जंगपुरा में कोई कम नहीं किया. रोहित ने यह भी कहा कि दिल्ली में इतने दिन से जो मिस मैनेजमेंट चल रहा है उसको ठीक करने के लिए, बीजेपी को आना चाहिए था इसलिए यहां से बीजेपी की जीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया को जब पटपड़गंज के लोगों ने नहीं स्वीकार किया तो जंगपुरा की जनता कैसे वोट देती. इसलिए यहां से मरवा जी की जीत हुई है.
Location :
South Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 15:13 IST