Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 15:16 IST
Kota Sapna Meena lawsuit : कोटा के बहुचर्चित सपना मीणा केस में अब सीबीआई की एंट्री हो गई है. सीबीआई ने इस मामले को लेकर कोटा समेत कई जगह छापामारी की है. सपना मीणा पर रेलवे में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हथियाने का आरोप ह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सीबीआई ने सपना मीणा केस में छापेमारी की।
- सपना मीणा पर डमी कैंडिडेट से परीक्षा देने का आरोप।
- पति ने ही सपना मीणा के खिलाफ शिकायत की थी।
हिमांशु मित्तल.
कोटा. रेलवे की परीक्षा में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बिठाकर नौकरी हथियाने के आरोपों से घिरी सपना मीणा के केस में सीबीआई की एंट्री हो गई है. सीबीआई टीम ने कोटा रेल मंडल में डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास करने के इस मामले में कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन पर छापा मारा है. सपना मीणा को लेकर यह शिकायत उसके पति ने ही की थी. मामले का खुलासा होने के बाद सपना मीणा को सस्पेंड कर दिया गया था, सपना मीणा सोगरिया रेलवे स्टेशन पर पॉइंट्स मैन की ड्यूटी पर कार्यरत थी.
सपना मीणा पर आरोप है कि उसकी जगह परीक्षा किसी और ने दी थी. सीबीआई की टीम ने परीक्षा में बैठने वाली महिला लक्ष्मी मीणा को भी आरोपी बनाया है. जांच में सामने आया है कि डमी कैंडिडेट के अलावा इस मामले में रेलवे के अधिकारियों की भी मिलीभगत हो है. उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. सीबीआई ने करौली, कोटा और अलवर सहित कई जगहों पर छापेमारी की है. सपना मीणा को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है.
जबलपुर मुख्यालय से शिकायत मिली थी
सीबीआई को इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय से शिकायत मिली थी. उसमें आरोप था कि सपना मीणा ने डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास की है. जांच में सामने आया कि डमी कैंडिडेट ने कूट रचित दस्तावेज, फोटो, नकली पहचान पत्र और उंगलियों के निशान का इस्तेमाल किया. इसके बाद सीबीआई की टीम ने चौघड़िया रेलवे स्टेशन पहुंचकर सपना मीणा से संबंधित जानकारियां जुटाई.
रेलवे ने सपना मीणा को सस्पेंड कर रखा है
कुछ दिन पहले मनीष मीणा ने अपनी पत्नी सपना मीणा फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने का आरोप लगाया था. उसने कहा था कि उसकी पत्नी की जगह डमी कैंडिडेट ने परीक्षा दी है. उसने रेलवे में शिकायत भी की थी. इसके बाद सपना मीणा को रेलवे से सस्पेंड कर दिया गया था. अब इस मामले में सीबीआई की एंट्री से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 15:16 IST