Last Updated:February 08, 2025, 17:02 IST
देहरादून में घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे बैचलर के रुम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शख्स के किचन का जो नजारा था, उसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया.
अक्सर पढ़ाई करने के लिए बच्चे अपने घर की सुविधाओं को छोड़कर बाहर रहने चले जाते हैं. पहली बार घर से निकला बच्चा अपने सारे काम खुद करना शुरू करता है. अगर बच्चा ज्यादा समझदार नहीं है तो उसे हॉस्टल में रखा जाता है लेकिन एक समय के बाद वो खुद फ्लैट में रहना शुरू कर देते हैं. इसके अलावा जॉब करने वाले भी कई बार बैचलर रहते हैं.
कई लोगों को लगता है कि बैचलर लाइफ काफी अच्छी और आरामदायक होती है. ना बाहर आने-जाने के लिए किसी की परमिशन चाहिए ना किसी तरह के रूल्स को मानने की जरुरत होती है. लोग बैचलर लाइफ को काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या वाकई ये जिंदगी उतनी ही मजेदार है जितनी दिखाई देती है. सोशल मीडिया पर एक बैचलर के घर का नजारा वायरल हो रहा है. उसके किचन में जो दिखा, उसके बाद शायद आप बैचलर से तौबा कर लेंगे.
किचन का था बुरा हाल
ये वीडियो देहरादून में रहने वाले एक बैचलर के घर का बताया जा रहा है. घर के किचन में गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा है. गैस चूल्हे पर कुकर रखा था. जब उसका ढक्कन खोला गया तो उसमें ढेर सारी फफूंद नजर आई. इसके अलावा बगल में एक दूध का पैकेट भी रखा था, जो एक्सपायर हो चुका था और उसके अंदर काफी गैस भरी हुई थी.
लोगों ने किया रिलेट
वायरल होते इस वीडियो ने कई लोगों को उनके बैचलर लाइफ की याद दिला दी. कई ने वीडियो से रिलेट करने की बात कही. एक ने लिखा कि उसके साथ भी कई बार ऐसा हो चुका है. अक्सर काम या फिर छुट्टी पर घर जाने के बाद जब अपने कमरे में लौटो, तो कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है.
First Published :
February 08, 2025, 17:02 IST
खुला बैचलर के रुम का ताला, सीधे किचन में गया शख्स, कुकर खोलते ही रह गया हैरान