Last Updated:February 08, 2025, 17:02 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 27 साल बाद सत्ता मिली। कस्तूरबा नगर सीट पर बीजेपी के नीरज बसोया ने 38067 वोटों से जीत दर्ज की, कांग्रेस दूसरे और आप तीसरे स्थान पर रही।
हाइलाइट्स
- बीजेपी को 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता मिली.
- कस्तूरबा नगर सीट पर बीजेपी के नीरज बसोया ने 38067 वोटों से जीत दर्ज की.
- कस्तूरबा नगर में कांग्रेस दूसरे और आप तीसरे स्थान पर रही.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. इन नतीजों में बीजेपी को 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आने का मौका मिला है. सबसे बड़ी बात ये रही की हर सीट भले ही लड़ाई बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच रही, मगर कस्तूरबा नगर सीट पर कांग्रेस ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया. कांग्रेस कस्तूरबा नगर सीट पर दूसरे नंबर पर रही. जबकि यहां पर आप को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा है. इस सीट पर बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई है. कस्तूरबा नगर सीट पर बीजेपी के नीरज बसोया को जीत मिली है.
बीजेपी के नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर सीट पर कुल 38067 वोट मिले है. जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 27019 वोट मिले. वहीं आम आदमी के रमेश पहलवान को केवल 18617 वोट मिले. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कस्तूरबा नगर सीट से आम आदमी पार्टी के मदन लाल ने जीत हासिल की थी. वो पिछले तीन बार से यहां से चुनाव जीत रहे थे. लेकिन इस बार आप ने उनका टिकट काट कर रमेश पहलवान को दे दिया. जबकि कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को मैदान में उतारा था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 17:02 IST