Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 08, 2025, 15:20 IST
वेलेंटाइन डे को अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ खास बनाना चाहते है, तो छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस है. यह पिकनिक स्पॉट बलौदा ब्लॉक के ग्राम देवरी में हसदेव नदी के किनारे देवरी पिकनिक स्पॉट की खूबस...और पढ़ें
देवरी पिकनिक स्पॉट
हाइलाइट्स
- जांजगीर चांपा का देवरी पिकनिक स्पॉट प्रसिद्ध है.
- यहां प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट जगह है.
- हसदेव नदी के किनारे सावधानी से नहाएं.
जांजगीर चांपा:- फरवरी का दूसरा सप्ताह चल रहा है, जिसमें प्रेम की मिसाले पढ़ी जाती हैं और हल्की ठंड भी चल रही है. वहीं वेलेंटाइन डे पर आप भी अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जाना चाहते है और यादगार बनाना चाहते हैं, तो जांजगीर चांपा जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट बहुत ही प्रसिद्ध जगह है. यह पिकनिक स्पॉट बलौदा ब्लॉक के ग्राम देवरी में हसदेव नदी के किनारे देवरी पिकनिक स्पॉट की खूबसूरती और मनोरम दृश्य सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस जगह आप अपने पार्टनर को ले जाकर एंजॉय कर सकते हैं.
प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट
जांजगीर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरयह देवरी चिचोली पिकनिक में यहां पर पूरे वर्ष पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं. इसके साथ ही यह प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बहुत अच्छी जगह है. यहां नदी के बीच और किनारे बहुत बड़े-बड़े पत्थर हैं, जो फोटोशूट में काफी सुंदर दिखता है. साथ ही आप यहां नहाते हुए भी फोटोशूट करा सकते हैं. साथ ही अपने पार्टनर के साथ फोटो शूट करा सकते हैं, जांजगीर चांपा जिले के इस प्रसिद्ध पिकनीक स्पॉट देवरी चिचोली में पड़ोसी जिले से भी पर्यटक घूमने आते हैं.
अनहोनी का भी खतरा
देवरी पिकनिक मनाने आने वालों के लिए कार, बाईक पार्किंग की सुविधा है. पिकनिक में खाना बनाने के लिए गांव से आप लकड़ी भी खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपको तैरना आता है, तो आप यहां नहा भी सकते हैं. लेकिन यहां कोई अनहोनी न हो, इसके लिए बच्चों को नहाना मना है. देवरी पिकनिक स्पॉट के हसदेव नदी में बड़े-बड़े चट्टान जैसे नुकीले पत्थर के कारण कई बार नहाते हुए नदी के पानी से तेज बचाव के कारण अनहोनी घटना हो चुकी है. इसलिए यहां सावधानी से नहाने और बिना गहराई जाने नहीं कूदने के लिया सूचना बोर्ड भी लगाई गई है.
Location :
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
First Published :
February 08, 2025, 15:20 IST
अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन-डे को बनाना है खास, तो ये है बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट