Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 22:17 IST
Gorakhpur Trains Cancel News : गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनें अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी गई हैं. कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव करना पड़ा है. अगर आप कहीं सफर की योजना बना रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए ज...और पढ़ें
रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है.
हाइलाइट्स
- गोरखपुर से कई ट्रेनें रद्द की गईं.
- गोरखपुर-वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर रूट प्रभावित.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का रूट बदला.
गोरखपुर. रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. गोरखपुर से वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर जाने वाली कई ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. अगर आप आने वाले दिनों में सफर की योजना बना रहे हैं तो इस बारे में जान लेना चाहिए. गोरखपुर से 2 और 3 फरवरी को चलने वाली गोरखपुर-झूसी स्पेशल ट्रेन (05004) को रद्द कर दिया गया है. झूसी से 3 और 4 फरवरी को चलने वाली झूसी-गोरखपुर स्पेशल (05003) भी नहीं चलेगी.
अनवरगंज एक्सप्रेस भी बंद
गोरखपुर से 2, 3 और 4 फरवरी को चलने वाली ‘गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस (15004)’ को भी रद्द कर दिया गया है. कानपुर अनवरगंज से 3, 4 और 5 फरवरी को चलने वाली कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस (15003) भी प्रभावित रहेगी. वाराणसी सिटी से 3, 4 और 5 फरवरी को चलने वाली ‘वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस (15130)’ और गोरखपुर कैंट से 3, 4 और 5 फरवरी को चलने वाली ‘गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (15129)’ को रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावा, गोरखपुर से 2, 3 और 4 फरवरी को चलने वाली ‘गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (15131)’ और वाराणसी सिटी से 2, 3 और 4 फरवरी को चलने वाली ‘वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15132)’ भी कैंसिल कर दी गई है. गोरखपुर से 3, 4 और 5 फरवरी को चलने वाली ‘गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस (15103)’ और बनारस से 3, 4 और 5 फरवरी को चलने वाली ‘बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस (15104)’ भी रद्द कर दी गई है.
इनका बदला रूट
रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है. गोरखपुर से 3 फरवरी को चलने वाली ‘लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15018)’ अब गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-झांसी-बीना-इटारसी के रास्ते चलेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017) अब इटारसी-बीना-झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. टिकट लेने से पहले यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
Location :
Gorakhpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 22:17 IST