सिनेमाघरों में नहीं अगर ओटीटी पर आपको फिल्में देखना पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं और धांसू साउथ मूवी की तलाश में हैं तो आप यह फिल्म देख सकते हैं, जिसका इंटरवल और क्लाइमेक्स आखिर तक समझ ही नहीं आती है कि क्या-कैसे हुआ है, लेकिन आपके दिमाग में इसकी कहानी घूमती रहेगी। क्राइम ड्रामा के साथ-साथ आपको सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखना ज्यादा पसंद है तो हम आपके लिए जबरदस्त फिल्म लाए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि कहानी में आगे आपको ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे कि आप असली कत्ल का पता लगाने में पड़ जाएंगे।
साउथ की 1 नंबर थ्रिलर फिल्म
साउथ की कुछ फिल्मों की कहानी इतनी बेहतरीन होती है कि आपकी नींद उड़ा देती है और सोचने पर मजबूर कर देती है कि ऐसा होता तो वैसा होता, वैसा होता तो कैसा होता। फिर ये होता, फिर वो होता। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह आपके रोंगटे खड़े कर देगी। हम सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'इमाइका नोडिगल' की बात कर रहे हैं। ये एक तमिल फिल्म है जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें लेडी सुपरस्टार नयनतारा के अलावा अथर्व, राशि खन्ना और अनुराग कश्यप हैं। इस फिल्म को आर.अजय ज्ञानमुथु ने लिखा और निर्देशित किया है। बता दें कि इमाइक्का नोडिगल का अनब्लिंकिंग सेकंड्स होता है।
इमाइका नोडिगल की कहानी बनी पहेली
2018 में रिलीज हुई 'इमाइका नोडिगल' को 7.3/10 आईएमडीबी रेटिंग मिली है। 'इमाइका नोडिगल' की कहानी एक सीबीआई अधिकारी पर है जो साइको किलर को ढूंढ रही है। इस फिल्म में बेहतरीन ट्विस्ट के साथ-साथ बेहतरीन सस्पेंस भी कूट-कूटकर भरा हुआ है। फिल्म 'इमाइका नोडिगल' आपके 2 घंटा 50 मिनट को गोल्डन आवर्स में बदल देगी। आप भी 2 घंटा 50 मिनट की ये फिल्म देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। ये फिल्म आपको साउथ की भाषा के अलावा हिंदी में भी मिल जाएगी। इसकी कहानी आप एक बार देख लेंगे तो मुंह जुबानी याद हो जाएगी।