दुनिया में जितनी भी समस्याएं हैं, उसका कोई न कोई समाधान मौजूद है, बस इंसान को धैर्य रखकर ठंडे दिमाग से सोचने की जरूरत है. हालांकि, बहुत लोग समस्याओं का सामाधान नहीं खोजते, बल्कि सामाधानों से समस्या निकाल लेते हैं. बात थोड़ी गहरी और पेचीदा है. इस बात को आप एक वायरल हो रहे वीडियो (Life hack successful forest) को देखकर आसानी से समझ जाएंगे. वो इसलिए क्योंकि इस वीडियो में एक शख्स ने जंगल में रहने और जान बचाने का हुनर सिखाया है. पर उसका तरीका इतना अजीबोगरीब है कि उसे देखकर लोग यही बोल रहे हैं इस शख्स ने तो समाधान के लिए समस्या खोज ली!
इंस्टाग्राम अकाउंट @mandiyajoseph पर हाल ही में एक वीडियो (How to airy occurrence successful jungle beingness hack) पोस्ट किया गया है, जो एक लाइफ हैक है. लाइफ हैक का मतलब होता है वो तरकीबें, जिसका इस्तेमाल दुर्गम परिस्थितियों में कर के आदमी अपनी जान बचा सकता है और काम आसान कर सकता है. वीडियो में शख्स सिखा रहा है कि जंगली इलाकों में आग कैसे जलाएं और उसके लिए माचिस का इंतेजाम कैसे करें.
चप्पल में रख ली तीलियां
वीडियो में शख्स अपनी चप्पल को बगल से पहले काटता है, उसके बाद उसका एक हिस्सा निकालकर उसमें माचिस (Match sticks successful slipper beingness hack) की तीली डाल देता है. फिर वो चप्पल पर ही माचिल के डिब्बे पर लगे दानेदार हिस्से को चिपका देता है, जिसपर तीली लगड़ने से आग जलती है. फिर वो लोगों को माचिस से आग जलाकर भी दिखाता है. लोगों को ये वीडियो अजीब इस वजह से लग रहा है, क्योंकि आग जलाने के लिए अगर वो आदमी इतना जुगाड़ कर रहा है, तो उससे ज्यादा आसान ये होगा कि वो माचिस का डिब्बा ही अपने साथ रख ले. या फिर लाइटर रख ले. अलग से माचिस की तीलियों को निकालकर चप्पल में लगाना, फिर आग जलाने वाले हिस्से को चप्पल में चिपकाने का कोई मतलब नहीं समझ आ रहा है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कहा- इस आदमी ने समाधान के लिए एक समस्या बना ली. एक ने कहा कि अगर पैर पानी में गया, तो तीलियां गीली हो जाएंगी. एक ने कहा समाधान पहले से मौजूद था, उसने उसके लिए नई समस्या को खड़ा कर दिया. एक ने कहा कि लगता है जेब का आविष्कार होने से पहले लोग यही काम करते होंगे.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 10:40 IST