चयनकर्ताओं ने बीच सीरीज में टीम से निकाला, 3 दिन में बल्लेबाज ने ठोकी सेंचुरी

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

चयनकर्ताओं ने बीच सीरीज में टीम इंडिया से निकाला, 3 दिन के भीतर बल्लेबाज ने ठोकी सेंचुरी, मचाया गदर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में एकतरफा जीत दर्ज की. पहले चेन्नई और फिर कानपुर में मेहमान टीम को टीम इंडिया ने मात देकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की. इन दोनों ही मुकाबले में बल्लेबाज सरफराज खान का नाम चयनकर्ताओं ने शामिल किया था. पहला मैच उनको खेलने नहीं मिला और दूसरे मुकाबले से उनको रिलीज कर दिया गया. ईरानी ट्रॉफी मे खेलने के लिए उनको टीम से बीच सीरीज में रिलीज किया गया था और उन्होंने पहली पारी में धमाकेदार शतक जमाया.

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में तो जगह दी गई थी लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में उनकी जगह केएल राहुल को शामिल किया गया. दलीप ट्रॉफी में दूसरे मुकाबले के लिए चुनी गई टीम में उनका नाम आने ये यह साफ हो गया था कि सरफराज पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले जो ईरानी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम चुनी गई उसमें भी चयनकर्ताओं ने सरफराज को जगह दी. इससे भी साफ हो गया था कि वो कानपुर टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे.

THAT infinitesimal erstwhile Sarfaraz Khan brought up his

A superb sound truthful acold #IraniCup | @IDFCFIRSTBank

Follow the lucifer ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/nEEJW2kea9

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 2, 2024


सरफराज ने ठोका धमाकेदार शतक
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका ना मिलने के बाद ईरानी ट्रॉफी में रणजी चैंपियन मुंबई की तरफ से सरफराज खान खेलने उतरे. उन्होंने चयनकर्ताओं को अपनी दमदार पारी से संदेश भेजा. रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ पहले दिन के खेल में 54 रन बनाकर लौटे सरफराज ने दूसरे दिन 149 बॉल पर 14 चौके की मदद से शतक जमाया. इस पारी के दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर सरफराज ने पांचवें विकेट के लिए 131 रन जोड़े.

Tags: Sarfaraz Khan

FIRST PUBLISHED :

October 2, 2024, 13:41 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article