हाइलाइट्स
उपचुनाव में वोटिंग के बाद अब परिणामों को लेकर बयानबाजी जारी है राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी का 9 में से 7 सीट जीतने का दावा बीजेपी सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा
मेरठ. आगामी 23 नवंबर को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ जाएगा. परिणाम 23 नवंबर को आएगा, लेकिन बयानबाज़ियों का सिलसिला जारी है. राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि यूपी में नौ में से सात सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनेगी. अखिलेश यादव के बयानों पर लक्ष्मीकांत ने कहा कि बिल्ली को सपने में छींछड़े दिखते हैं, चोर की दाढ़ी में तिनका होता है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि 2027 का लिटमेस टेस्ट होंगे उपचुनावों के परिणाम.
वहीं यूपी में आने वाले उपचुनाव परिणाम को लेकर उर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यूपी की नौ में से नौ सीट भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग षडयंत्र करते हैं. अखिलेश यादव झूठ बोलते हैं. मुज़फ्फरनगर के मीरापुर वाले वीडियो पर डॉक्टर सोमेंद्र ने कहा कि पूरी वीडियो में सारी सच्चाई सामने है. अखिलेश यादव ने कुछ सेकेंड की वीडियो ही एक्स पर पोस्ट किया था. लेकिन जब पूरी वीडियो की सच्चाई देखी गई तो पहले पुलिस पर पथराव हुआ था. फिर पुलिस ने एक्शन लिया था.
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म भी देखी
इससे पहले गुरुवार को भाजपाईयों ने फिल्म साबरमती रिपोर्ट देखी. राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस फिल्म में सच्चाई जनता के सामने लाई गई है. फिल्म में बताया गया है कि कैसे-कैसे लोग हैं जो षडयंत्र करते हैं. कुल मिलाकर इस फिल्म के माध्यम से संदेश दिया गया है कि सभी को तोड़ने वाली ताकत से सावधान रहना चाहिए. भारत माता के प्रति समर्पण से राष्ट्र 2047 तक विकसित होगा. वहीं उर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म ने देश को संदेश दिया है.
Tags: Meerut news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 06:40 IST