Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 22:53 IST
Bareilly Latest News: यूपी की बरेली पुलिस ने 2 युवकों को जंगल से गिरफ्तार किया है. दोनों युवक हाय के बछड़े का मांस सप्लाई करते थे. जब पुलिस इन्हें पकड़ने गई तो दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आइए जानते हैं पूरा ...और पढ़ें
रिपोर्ट: रामविलास सक्सैना
बरेली. यूपी के बरेली में आज पुलिस ने गोकशों को रंगे हाथ घेर लिया, जो डिमांड पर स्पेशल तौर पर गाय के बछड़ों का मीट सप्लाई करते थे. जब पुलिस ने उन्हें ललकारा तो गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए हैं. जबकि गोकशों के ओर से की गई फायरिंग में पुलिस का एक सिपाही घायल हुआ है. पुलिस ने मौके से रस्सियों में बंधा हुआ एक मासूम गाय का बछड़ा और छुरी चाकू भी बरामद किए है. साथ ही पुलिस गिरफ्तार गोकशों पास से दो 315 बोर के 2 तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए है. पुलिस ने घायल सिपाही और दोनों गोकशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है कि इन गोकशों के गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?
पुलिस और गोकशों के बीच की मुठभेड़ की ये घटना थाना बिथरी चैनपुर के कचोली जंगल की है. जहां आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गाय के एक छोटे से बछड़े को लेकर जंगल में जा रहे हैं. पुलिस ने फौरन ही पूरी टीम के साथ गोकशों को घेर लिया. पुलिस ने जब समर्पण के लिए ललकारा तो गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोली लगने से पुलिस का जवान गौतम गिरी घायल हो गया. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में कामिल उर्फ नकटा और अरमान नाम के कसाई को गोली लग गई. इसके बाद गोकशों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. माफ कर दो… माफ कर दो.
पुलिस इंस्पेक्टर बेंच रहा चाय, मजबूरी में लगानी पड़ी ठेली, उदास होकर बोला- बेरोजगार हूं…
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दो कसाई गोली लगने से घायल पड़े थे. पास में ही एक गाय का मासूम सा बछड़ा रस्सियों से बंधा हुआ पड़ा था और उसके पास ही छुरी और चाकू भी पड़े हुए थे. पुलिस ने मौके से दोनों घायल गोकशो कामिल उर्फ नकटा और उरमान और वसीम कुरेशी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की माने तो कामिल उर्फ नकटा पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना इलाके का उरमान पीलीभीत जिले के ही पूरनपुर थाना इलाके का है और वसीम कुरैशी बरेली जिले का रहने वाला है, जो डिमांड पर गाय के मासूम बच्चों की हत्या कर उनके मीट की सप्लाई करते हैं.
7 युवक बनने वाले थे पुलिस में सिपाही, खास ट्रिक से किया था एग्जाम पास, जांच में खुला राज
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों कसाइयों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और बड़ी तादाद में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों घायल गोकश कामिल उर्फ नकटा और उरमान के साथ ही घायल सिपाही गौतम गिरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार तीनों को कसाइयों का बड़ा आपराधिक इतिहास है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों गोकशो से अब पूछ ताछ कर रही है कि उनके इस गोकशी के इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?
Location :
Bareilly,Bareilly,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 22:53 IST
जंगल पहुंचे 2 युवक, पीछे-पीछे आई पुलिस, दोनों का सच जान गुस्साया अफसर