फाइल फोटो.
फरीदाबाद. भारत गैस एजेंसी ने एक खास गैस चूल्हा पेश किया है, जिससे उपभोक्ता सालाना एक सिलेंडर की बचत कर सकते हैं. ऊंचा गांव के होलिका दहन ग्राउंड में आयोजित इस कैंप में अभिलाष रामाचंद्र ने चूल्हे का डेमो देकर इसकी विशेषताओं को समझाया. इस कार्यक्रम में स्वास्तिक गैस एजेंसी के ओनर ऋतिक चौधरी, भारत गैस के सेल्स अधिकारी अभिलाष रामाचंद्र, और अरविंद गोयल, टेरिटरी मैनेजर (भारत गैस, प्याला) मौजूद रहे.
Local18 से बात करते हुए अभिलाष रामाचंद्र, जो बीपीसीएल के एरिया सेल्स ऑफिसर हैं, ने बताया कि यह नया प्रोडक्ट भारत गैस के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग की ओर से डिजाइन किया गया है. यह गैस चूल्हा 74% थर्मल एफिशिएंसी के साथ आता है, जो कि सामान्य चूल्हों से 5% अधिक है. उन्होंने कहा कि इस तकनीकी सुधार के चलते उपभोक्ताओं को सालाना 14-15 किलो एलपीजी की बचत होगी. बल्लभगढ़ में आज इस प्रोडक्ट का लाइव डेमो दिया गया, ताकि इसकी प्रभावशीलता को साबित किया जा सके.
डेमो के जरिए समझाई बचत की प्रक्रिया
डेमो के दौरान एनर्जी एफिशिएंट हॉट प्लेट और सामान्य हॉट प्लेट का तुलनात्मक परीक्षण किया गया. 5 लीटर पानी को 25 से 90 डिग्री तक गर्म करने में एनर्जी एफिशिएंट हॉट प्लेट ने 17 मिनट 30 सेकंड लिए, जबकि सामान्य हॉट प्लेट ने 18 मिनट 35 सेकंड. इस परीक्षण में एनर्जी एफिशिएंट हॉट प्लेट ने 48 ग्राम एलपीजी की खपत की, जो सामान्य हॉट प्लेट के 50 ग्राम से कम थी. अभिलाष रामाचंद्र ने बताया, यदि घर में रोजाना 2-3 घंटे खाना बनाया जाए तो उपभोक्ता प्रतिदिन 50 ग्राम एलपीजी बचा सकते हैं. सालाना यह बचत 14-15 किलो एलपीजी तक पहुंच सकती है.
सुरक्षा और बचत का बेहतर विकल्प
अभिलाष रामाचंद्र ने Local18 से यह भी बताया कि यह नया गैस चूल्हा न केवल ऊर्जा की बचत करता है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतरीन है. इसके उन्नत डिज़ाइन और कार्यक्षमता के कारण यह पुराने चूल्हों की तुलना में उपभोक्ताओं को अधिक लाभ प्रदान करेगा. उन्होंने इसे उपभोक्ताओं के लिए एक स्मार्ट और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प बताया.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:51 IST