Last Updated:February 02, 2025, 22:02 IST
Donald Trump Press Secretary: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्ता संभाली है, उनके हर फैसले पर दुनिया नजर रहती है. इसी तरह से व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी को लेकर भी सब हैरान हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह व्हाइट हाउस ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कैरोलिन लेविट व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी बनीं.
- कैरोलिन के 59 वर्षीय पति निकोलस ने सबका ध्यान खींचा.
- कैरोलिन और निकोलस ने 2024 में अपने पहले बेटे का स्वागत किया.
वॉशिंगटन. कैरोलिन लेविट की उम्र और संजीदगी ने तब सबको चौंका दिया जब उन्होंने व्हाइट हाउस में प्रेस सेक्रेटरी का पद संभाला, लेकिन उनके पति की उम्र ने सभी और भी ज्यादा हैरान कर दिया. 20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद, कैरोलिन ने 28 जनवरी को नए प्रशासन के तहत अपनी पहली व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस ब्रीफिंग दी. वह सिर्फ 27 साल की उम्र में इस पद पर सेवा देने वाली सबसे युवा व्यक्ति बन गईं. उनकी युवा उम्र ने उन लोगों को चौंका दिया जो उन्हें देखकर गलतफहमी में थे कि वह बड़ी उम्र की हैं.
एक शख्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा, अभी-अभी व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग के कुछ मिनट देखे और नई प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट 27 साल की हैं (वह 40 की दिखती हैं) और इस पद पर सबसे युवा हैं. झूठ नहीं बोलूंगा, वह तेज हैं लेकिन बहुत चतुराई से सवालों को टालना भी जानती हैं.” हालांकि, उनके पति निकोलस रिचियो की उम्र – जो उनसे 32 साल बड़े हैं – ने और भी ज्यादा ध्यान खींचा.
कैरोलिन ने पहले बताया था कि निकोलस (59) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, जब उन्होंने उनके कुछ फोटो पोस्ट किए थे. इसके अलावा, डेली मेल के अनुसार, उन्होंने स्वीकार किया कि वे “एक पॉलिटिकल ईवेंट में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए” मिले थे. उनका रिश्ता, जो ज्यादातर प्राइवेट रखा गया है, 2023 में एक कदम आगे बढ़ा जब उन्होंने क्रिसमस पर अपनी सगाई को कन्फर्म करते हुए एक पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “मुझे अपने सपनों के आदमी से शादी करने का मौका मिला. मैं बहुत अधिक खुशनसीब महसूस कर रही हूं. ईश्वर का शुक्रिया.”
कैरोलीन और निकोलस ने जुलाई 2024 में अपने पहले बेटे, निको, के जन्म से पहले गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाया कि जब उन्होंने अपने बच्चे की खबर साझा की, तो निकोलस कहां थे. जिस पर कैरोलीन ने भरोसा दिया कि “वह हमारे साथ ही हैं!” लेकिन प्रशंसक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुए.
कैरोलीन ने आगे लिखा, “उन्हें सोशल मीडिया से नफरत है और मैं इसका सम्मान करती हूं. उनके पास सोशल मीडिया नहीं है और वह एक इंट्रोवर्ट हैं (मेरे बिल्कुल विपरीत). मैं यहां उनकी निजता का सम्मान करती हूं – लेकिन वह मेरे सबसे बड़े प्रशंसक हैं, सबसे अच्छे पिता हैं, और मैंने जितने इंसान देखे हैं, वह उनमें सबसे अच्छे हैं.”
जहां तक निकोलस की अपनी जिंदगी की बात है, वह एक सफलता की कहानी हैं क्योंकि उन्होंने पहले बताया था कि वह गरीब परिवार से आए थे. उन्होंने 2005 में एक स्थानीय अखबार को बताया, “जब मैं 19 या 20 साल का था, तो मैं अपने दोस्तों को फोन करता था ताकि उनके घर जाकर खेल देख सकूं और नहाने का मौका मिल सके.”
First Published :
February 02, 2025, 22:02 IST