Canada Politics: खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों के मसले पर लगातार भारत की नाराजगी मोल रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की घरेलू स्तर पर भी हालत पतली बताई जा रही है. कनाडा में अगले साल संसदीय चुनाव होने वाले है. इससे पूर्व के सर्वेक्षणों में उनकी हालत काफी खराब बताई जा रही है. कनाडा की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. ऐसे में माना जा रहा है कि घरेलू परेशानियों से ध्यान हटाने के लिए ही जुस्टिन ट्रुडो खालिस्तान समर्थक आतंकवादी विचारधारा को बढ़ाव दे रहे हैं. बावजूद इसके उनकी स्थिति में सुधार होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं.
इस कारण अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर ट्रूडो ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इस मामले में वह भारत के कई राजनीतिक दलों और सरकारों की योजनाओं की कॉपी करते दिख रहे हैं. दरअसल, इस वक्त भारत में महाराष्ट्र और झारखंड दो राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों के नतीजे शनिवार को जारी किए जाएंगे. ये दो ऐसे राज्य हैं जहां चुनाव से ऐन पहले जनता को लुभाने के लिए उनके खाते में सीधे पैसे डालने की योजनाएं चलाई गई. इसमें सबसे लोकप्रिय योजना महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार द्वारा शुरू लड़की बहिन स्कीम है. इसी तरह झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार मैया सम्मान योजना चला रही है.
भारत में बेहद सफल हैं ये योजनाएं
भारत में इस तरह की जन लुभावनी योजनाएं सीधे तौर पर चुनाव को प्रभावित करती हैं. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे राज्यों में राजनीतिक दलों का यह फॉर्मूला काफी कारगर साबित हुआ है. अब देखना है कि महाराष्ट्र और झारखंड में ऐसी योजनाएं क्या रंग दिखाती हैं.
खैर, हम बात कनाडा की कर रहे हैं. कनाडा में जस्टिन ट्रुडो की लोकप्रियता लगातार घट रही है. महंगाई और बेरोजगारी से वहां की जनता परेशान है. इस कारण जस्टिन ट्रुडो की पार्टी के भीतर भी पिछले दिनों उनके खिलाफ बगावत शुरू हो गए थे. ऐसे में अब लगता है कि जस्टिन ट्रुडो इस सच्चाई को भांप गए हैं. उन्होंने कनाडा के मध्यवर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं.
सस्ती होंगी जरूरी चीजे, खाते में आएंगे पैसे
जस्टिन ट्रुडो ने किराने के सामान, बच्चों के कपड़े और अन्य जरूरी चीजों पर से जीएसटी और एचएसटी हटा दी है. यानी ये चीजें अब टैक्स फ्री हो गई हैं. यह फैसला 14 दिसंबर से लागू होगा और उससे अगले दो माह तक ये चीजें टैक्स फ्री होंगी. ऐसा होने से ये चीजें सस्ती होंगी और सीधे तौपर लोगों को राहत मिलेगी.
इसी तरह उन्होंने एक और बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने घोषणा की है कि बीते साल 1.5 लाख डॉलर से कम की कमाई करने वाले लोगों के खाते में सीधे पैसे डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगले अप्रैल में ऐसे लोगों के मेल बॉक्स में सीधे 250 डॉलर के चेक पहुंच जाएंगे. 250 डॉलर भारतीय रुपये में करीब 21 हजार रुपये के बराबर है.
Tags: Canada News, Justin Trudeau
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:25 IST