नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल के आसपास के पारंपरिक ट्रेकिंग रूट्स को जल्द संवारा जाएगा. जिला प्रशासन की इस योजना के अंतर्गत नैनीताल और इसके आसपास स्थित ट्रेकिंग रूट में सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है. नगर के आसपास कई ऐसे ट्रेकिंग रूट्स हैं, जिनका उपयोग पुराने समय में लोग यातायात के लिए किया करते थे. इन रूट्स के सौंदर्यीकरण के बाद इन्हें पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जाएगा. इससे जहां एक तरफ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ के पारंपरिक रास्ते भी संरक्षित हो सकेंगे.
नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लोकल 18 के साथ बातचीत में कहा कि नैनीताल शहर और इसके आसपास कई परंपरागत ट्रेकिंग रूट्स स्थित हैं, जो काफी समय से वीरान पड़े हुए हैं. हालांकि यदि इन ट्रेकिंग रूट्स को डेवलप किया जाए, तो यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. इन ट्रेकिंग रूट्स के लिए पर्यटन विभाग चरणबद्ध रूप से सर्वे कराकर चिह्निकरण कर रहा है. नगर के बिड़ला चुंगी से कैंची धाम निकलने वाले रूट पर प्रशासन द्वारा धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. जल्द इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके अलावा नैनीताल के अन्य परंपरागत मार्गों पर भी विभाग अपना सर्वे करेगा और उन मार्गों को ट्रेकर्स को आकर्षित करने के लिए सौंदर्यीकरण की योजना बनाएगा.
ग्रामीणों के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
डीएम वंदना सिंह ने आगे कहा कि नैनीताल नगर के पारंपरिक रास्ते शहर को कई गांवों से जोड़ते हैं. वहीं इन गांवों के लोग पुराने समय में इन रास्तों के जरिए शहर तक पहुंचा करते थे. इन रास्तों का सौंदर्यीकरण हो जाने के बाद काफी संख्या में पर्यटक, प्रकृति प्रेमी, स्थानीय लोग और ट्रेकर्स यहां पहुंचेंगे. जिसके बाद जहां एक ओर इन पारंपरिक रास्तों का संरक्षण होगा, तो वहीं दूसरी तरफ इनके किनारे स्थित गांवों के लोगों को रोजगार भी मिलेगा, साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा.
Tags: Local18, Nainital news, Nainital tourer places, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:41 IST