मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ: बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के चंद्रहट्टी में आज जनसुराज के तरफ से तिरहुत क्षेत्र के जनसुराज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे. तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर बुलाई गई इस बैठक में अचानक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक जनसुराज के नेता कुछ बोलना चाह रहे थे, तो प्रशांत किशोर ने उन्हें मना कर दिया. इसके बाद फिर स्थिति ऐसी हो गई कि प्रशांत किशोर गुस्से में आ गये. उन्होने गुस्से में उस नेता से कहा कि बैठ जाओ, इसे आरजेडी नहीं बनाओ.
दरअसल, मुजफ्फरपुर जनसुराज के सचिव मो. जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू इस कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर को पार्टी में चल रहे कुछ बातों को बताना चाह रहे थे, जिसे प्रशांत किशोर ने सुनने से मना कर दिया. राजद से जनसुराज में आए मुजफ्फरपुर के पूर्व पार्षद मो जावेद उर्फ गुड्डू ने बताया कि मुजफ्फरपुर में पार्टी में कई नेता जुड़े और कई हट गये, इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो रही है, यही सुझाव मै दे रहा था तो उन्होंने सुनने से मना कर दिया.
करोड़पति शख्स को पुलिस ने टोका, तो झटके में बोला- ‘मैं IPS हूं…’, सुनते ही अफसरों की छूटी हंसी
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मो. जावेद बार-बार कुछ कहने की जिद पर अड़े हैं, लेकिन प्रशांत किशोर उन्हें लगातार बैठने को कह रहे है, इतना ही नहीं कई नेता मो जावेद को बैठने को कह रहे है. अंत में गुस्से में प्रशांत किशोर ने उन्हें बाहर जाने तक को कह दिया, वहीं कहा कि यहां अनुशासनहीनता नहीं चलेगी, इसे राजद नहीं बनाइये. आपको बोलने की इजाजत किसने दे दी.
ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर, GRP ने पकड़ा तो खुला राज
प्रशांत किशोर ने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि यहां किसी का गढ़ नहीं है, हमारे प्रत्याशी की जीत होगी. जदयू के देवेशचंद्र ठाकुर के लगातार 22 साल के कार्यकाल को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां किसी का गढ़ नहीं है, जनसुराज प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम के पिता रामकिशोर सिंह भी तीन बार चुनाव जीत चुके है. हमारे प्रत्याशी की जीत होगी.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 21:08 IST