बरेली. उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने अफीम तस्करों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. जो झारखंड के गिरिडीह इलाके से सस्ते दामों पर अफीम लाकर उत्तर प्रदेश और पंजाब को जाने वाली ट्रेनों और रोडवेज बसों में सप्लाई करते थे. पुलिस की माने तो तस्करों के पास से ग्रेड वन क्वालिटी की डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई है. जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में करीब 38,00,000 कीमत बताई जा रही है.
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि इस गिरोह से जुड़े हुए बाकी तस्करों की भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दरअसल, बरेली पुलिस को पिछले कुछ समय से इनपुट मिल रहा था कि बरेली जिले के कुछ लोग झारखंड में नौकरी करते हैं और वहां अपने रिश्तेदारों और मिलने वालों को बुलाकर अफीम तस्करी का कारोबार करते हैं.
ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर, GRP ने पकड़ा तो खुला राज
पुलिस ने मिले इनपुट और सर्विलांस की मदद से अफीम तस्करों के लिए बड़ा जाल बिछाया. थाना इज्जत नगर पुलिस को सूचना मिली कि थाना भमोरा इलाके के कुछ लोग आए दिन झारखंड जाते हैं और फिर ट्रेन या फिर बस के रास्ते पंजाब को चले जाते हैं. इसके बाद पुलिस ने इसी सूचना पर काम करना शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस को सूचना मिली कि आज झारखंड से कुछ लोग ट्रेन और बस से रास्ता बदल बदल कर बरेली आ रहे हैं. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बरेली जिले के ही थाना भमोरा इलाके के रहने वाले गनपत और सुमित नाम के दो लोगों को पकड़ लिया.
करोड़पति शख्स को पुलिस ने टोका, तो झटके में बोला- ‘मैं IPS हूं…’, सुनते ही अफसरों की छूटी हंसी
तलाशी के दौरान दोनों के पास से डेढ़ किलो ग्रेड वन क्वालिटी की अफीम के पैकेट बरामद हुए. पुलिस की माने तो बरामद अफीम की कीमत करीब 38 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अफीम तस्करों को जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस का दावा है कि अफीम के इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए बाकी तस्करों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Bareilly news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 17:44 IST