'तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है', यूक्रेन के पूर्व कमांडर के दावे से सनसनी, 10 हजार से ज्यादा उत्तर कोरियाई तैनात!
/
/
/
'तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है', यूक्रेन के पूर्व कमांडर के दावे से सनसनी, 10 हजार से ज्यादा उत्तर कोरियाई तैनात!
कीव/लंदन. रूस-यूक्रेन के बीच महीनों से जारी लड़ाई अब खतरनाक मोड़ पर आ चुका है. पहले राष्ट्रपति जो बाइड ने यूक्रेन को लॉन्ग रेंज वाली अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके बाद कीव की तरफ से रूस पर कई घातक अटैक किए गए. इसके बाद रूस ने पलटवार करते हुए यूक्रेन पर ICBM (इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल) दाग दी. यह मिसाइल लंबी दूरी तक के टारगेट को तबाह करने में सक्षम है. साथ ही एटोमिक वॉरहेड को ले जाने में भी कैपेबल है. इन सबके बीच, नॉर्थ कोरिया ने अपने सैनिक रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ उतार दिए हैं. बद से बदतर होते हालात के बीच यूक्रेन के पूर्व मिलिट्री कमांडर वालेरी जालुझनी ने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है. बता दें कि वालेरी फिलहाल ब्रिटेन में यूक्रेन के राजदूत हैं.
Tags: International news, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 23:17 IST