/
/
/
Bandra East Chunav Result 2024 LIVE: जीशान सिद्दीकी के सिर सजेगा जीत का ताज या वरुण सरदेसाई मारेंगे बाजी? परिणाम आज
महाराष्ट्र विधानसभा की बांद्रा ईस्ट सीट पर सीधा मुकाबला अजित पवार की एनसीपी के उम्मीद्वार जीशान सिद्दीकी और शिवसेना यूबीटी के वरुण सरदेसाई के बीच है. एमएनएस से तीसरी उम्मीद्वार तृप्ति सांवत भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. आज सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होने वाली है. देखना यह दिलचस्प होगा कि जीशान सिद्दीकी अपने गढ़ पर कब्जा बरकरार रखते हैं या फिर यूबीटी के वरुण सरदेसाई जीत का परचम लहराते हैं.
जीशान सिद्दीकी दूसरी बार लहाराएंगे जीत का परचम?
जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट सीट पर 2019 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट से लड़े थे और वे जीत हासिल करते हुए पहली बार विधायक बने थे. जीशान सिद्दीकी ने उस समय की शिवसेना प्रत्याशी विश्वनाथ महादेश्वर 5,790 वोटों से हराया था. उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ऐसे संभावना जताई जा रही है कि जनता की सहानुभूति उनको मिल सकती है और वे एक बार फिर से जीत का परचम लहरा सकते हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पूर्व जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और भजापा के नेतृत्व वाली महायुति में अजित पवार गुट के एनसीपी में शामिल हो गए. अजित पवार गुट के एनसीपी ने जीशान सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट सीट से अपना उम्मीद्वार बना दिया. वे युवाओं और मुस्लिम समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वे स्थानीय मुद्दों को उठाने और सोशल मीडिया पर सक्रियता के कारण सुर्खियों में रहते हैं.
ठाकरे के भतीजे हैं वरुण सरदेसाई
वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी के मुख्य दल उद्धव ठाकरे की यूबीटी ने वरुण सरदेसाई को इस सीट से उतारा है. वरुण सरदेसाई उद्धव ठाकरे के भतीजे हैं. उनको पार्टी के पारंपरिक वोट बैंक पर भरोसा है. साथ ही उनको गठबंधन का भी साथ मिला है. हालांकि जीशान सिद्दीकी को हराना उनके लिए एक चुनौती होगी.
Tags: Maha Vikas Aghadi, Maharashtra Elections, Maharashtra News, Maharashtra Politics
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 05:19 IST