ठंडे मौसम के लिए फूल पौधे
रायपुर: सर्दियों का मौसम ठंडी हवाओं और कोहरे के साथ बगीचे को सजाने का एक अनोखा मौका भी लेकर आता है. सही पौधों का चयन करके आप अपने गार्डन को आकर्षक और रंगीन बना सकते हैं. रायपुर के तेलीबांधा इलाके में मौजूद नर्सरियां सर्दियों में बगीचे को सजाने के लिए अद्भुत वैरायटी के पौधों की पेशकश कर रही हैं.
तेलीबांधा की नर्सरियों में पौधों की भरमार
तेलीबांधा स्थित “मां तारिणी नर्सरी” के संचालक विजय देबनाथ बताते हैं कि इस सर्दी के मौसम में गेंदा, सदाबहार, सेवंती, गुलाब, एंटेनियम, पिटूनिया, कैलेंडुला, सैल्विया और जरबेरा जैसे फूलों की मांग अधिक है. इन फूलों को घर और गार्डन में लगाकर बगीचे को सुंदर बनाया जा सकता है.
कीमत और उपलब्धता
– गेंदा: ₹30-₹40 प्रति पौधा
– गुलाब: ₹60 प्रति पौधा
– सेवंती: ₹60 प्रति पौधा
– पिटूनिया: ₹30-₹40 प्रति पौधा
सभी पौधे ₹30 से ₹60 के बीच उपलब्ध हैं, जो गार्डन को सजाने के साथ-साथ किफायती भी हैं.
इनडोर और फलदार पौधों की देखभाल
देबनाथ ने बताया कि इनडोर प्लांट और फलदार पौधे अपेक्षाकृत महंगे हैं. सर्दियों के इन फूलों वाले पौधों में 40-45 दिनों के भीतर फूल आने लगते हैं. पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए ‘हमला’ नामक दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए. खाद के रूप में सरसों फली और मूंगफली की खली का उपयोग किया जा सकता है.
सबसे ज्यादा मांग में है पेटूनिया
रायपुर में पेटूनिया के पौधों की खास मांग है. अपने आकर्षक और रंग-बिरंगे फूलों के कारण यह गार्डन को जीवंत बनाता है. पेटूनिया को ऐसी जगह लगाया जाना चाहिए, जहां पर्याप्त धूप पहुंच सके.
सही मिट्टी का चयन है जरूरी
पौधों की सुंदरता और विकास के लिए मिट्टी का सही चयन आवश्यक है. सर्दियों में मिट्टी को हल्का और पोषक तत्वों से भरपूर रखना चाहिए. इन पौधों की हल्की देखभाल और सही खाद के साथ आप अपने बगीचे को हर मौसम में खूबसूरत बना सकते हैं.
नर्सरी संचालक का सुझाव
सर्दियों के दौरान पौधों की नियमित देखभाल और सही खाद व पानी की मात्रा सुनिश्चित करें. इस मौसम में सही पौधों का चयन गार्डन को न केवल सुंदर बनाएगा बल्कि ठंड के माहौल को और खुशनुमा कर देगा.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:46 IST