ठंड से राहत पाने के साथ साथ अपने घर को दें आकर्षक लुक
अगर आप इस बार ठंड में अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो आपको नये डिजाइन वाले कारपेट लाने चाहिए. मशहूर भदोई के कारप ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 17, 2024, 08:18 IST
गुमला. मौसम बदल रहा है और धीरे-धीरे ठंड दस्तक दे रही है. ऐसे में अगर आप ठंड से बचने के लिए अपने घर में कालीन बिछाना चाहते हैं तो ये आइडिया बुरा नहीं है. कालीन से आप ठंड से तो बचते ही हैं, साथ में घर को एक नया लुक भी मिल जाता है. जिन घरों में बच्चे हैं, उनके लिए तो कालीन बहुत जरूरी है, क्योंकि बच्चे खाली पैर ही सर्दियों में खेलते रहते हैं. तो अपनी सर्दियों की शॉपिंंग में शॉल और स्वेटर के साथ कालीन यानी कारपेट को जोड़ लीजिए. खासतौर से तब जब भदोई के मशहूर कालीन बेहद सस्ते दाम पर मिल रहे हों.
जी हां, गुमला में इन दिनों यूपी के भदोई का कारपेट बिक रहा है. खास बात ये है कि इन कारपेट्स पर जोरदार छूट मिल रही है. यहां आप 20 से 40% तक की छूट पर कालीन खरीद सकते हैं. तो फिर इंतजार कैसा, कारपेट से आप ठंड से बचने के साथ साथ आप अपने कमरे और हॉल को भी नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं.
स्टॉल के संचालक परवेज ने लोकल 18 को बताया कि आपके शहर गुमला में उत्तरप्रदेश, भदोई का कारपेट लेकर आए हैं. यहां का कारपेट एशिया के देश सहित विदेशों में भी प्रसिद्ध है. क्यूंकि वहां के कुशल कारीगरों, बुनकरों द्वारा हाथ कारपेट का निर्माण किया जाता है. जिसका आकर्षक डिजाइन व लुक लोगों को खूब पसंद आता है.
इसलिए भदोई का कारपेट को सबसे बेस्ट माना जाता है. वहां 500/1000 रुपए से लेकर लाखों/करोड़ों रुपए तक के कारपेट का निर्माण किया जाता है. हम आपके शहर गुमला के जशपुर रोड स्थित एक्स रे मैदान में लगे न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो व्यापार मेले में भदोई का कारपेट लेकर आएं हैं. जहां कारपेट की विभिन्न वेरायटी अलग-अलग रेंज में उपलब्ध है. यहां 1 हजार रूपए से लेकर 35 हजार रूपए तक के कारपेट हैं. 5 हजार से 10 हजार तक के कारपेट की खरीदारी पर 20% छूट, 10 हजार से 20 हजार तक के कारपेट की खरीदारी पर 30% व 20 हजार रुपए से अधिक की कारपेट की खरीदारी पर 40% तक का छूट दिया जा रहा है.
भारत के विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छतीशगढ़ आदि राज्य में लगने वाले व्यापार मेले में भी इस कारपेट की बिक्री की जाती है. यहां भदोई की हैंडमेड कारपेट की लगभग 15 से 20 वैरायटी 80 से 100 डिजाइनें देखने को मिलेंगी.
उन्होंने बताया कि भदोई के कालीन के अलावा कश्मीरी कालीन, राजस्थानी कालीन भी मौजूद हैं. लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड भदोई के कारपेट की है. डस्ट फ्री बेड रनर 300 से 1000 रुपये तक, डोरमेट 100 से 250 रुपए तक में उपलब्ध है. वहीं कारपेट के अलावा बेड रनर व डोरमेट विभिन्न प्रकार की रेंज व वेरायटी में उपलब्ध हैं.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 08:18 IST