भोपाल में दिन के समय भी ठंड महसूस की जा रही है.
भोपाल. मध्य प्रदेश गुरुवार को ठंड से थरथराता नजर आया. पचमढ़ी में रात का पारा 8 डिग्री के करीब पहुंच गया. वहीं मंडला में पारा 11 डिग्री के पास दर्ज किया गया. प्रदेश के मौसम के हाल की बात करें तो मौसम का ट्रेंड इस बार कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. अधिकतर जिलों में दिन के समय भी अब ठंडी हवा चल रही है. वहीं रात होते ही पारा तेजी से लुढ़कता नजर आता है.
राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात को हल्की धुंध भी देखने को मिल रही हैं. वहीं सुबह के समय कोहरा देखा जा रहा है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े जिलों में दिन का तापमान भी गिर रहा है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिन के समय जिले में सबसे अधिक तापमान गुना जिले में देखने को मिला जो की 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा.
दिन में भी ठंडी हवा का दौर
वहीं बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पारा 30 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. अधिकांश जिलों में रात के बाद अब दिन में भी ठंडी हवा का दौर दिखने लगा है. राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.
पचमढ़ी में रात सबसे ठंडी
प्रदेश के पचमढ़ी शहर में गुरुवार को भी रात का तापमान सबसे कम 9 डिग्री से कम दर्ज किया गया, जो कि 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में अधिकतम तापमान गुना में 32.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त खजुराहो में 32.4 डिग्री, सतना में 32.1 डिग्री, उज्जैन और ग्वालियर में 31.5 डिग्री दर्ज हुआ.
भोपाल में दिन का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान सबसे कम 30.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर में 30.3 डिग्री, जबलपुर में 30.8 डिग्री और उज्जैन में व ग्वालियर में 31.5 डिग्री दर्ज हुआ.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news, MP weather
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 07:17 IST