हल्द्वानी: प्रकृति के आकर्षक सौंदर्य से भरपूर रामनगर और कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास का क्षेत्र डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस है. हरियाली के बीच रिजॉर्टों में अनेक विवाह थीमों की उपलब्धता और जंगल सफारी का क्रेज लोगों को लुभा रहा है. यही वजह है कि रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभर रहा है और यही कारण है कि रामनगर देश के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है. इस साल की सहालग में यहां 800 से ज्यादा शादी समारोह होने का अनुमान है. जिम कॉर्बेट पार्क और इसके आसपास के सभी होटल और रिजॉर्ट शादी-विवाह समारोह के लिए बुक हो चुके हैं.
अगले साल तक की बुकिंग फुल
रामनगर के रिजॉर्ट्स में अगले साल 2025 तक की शादियों के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने कहा कि नॉर्थ इंडिया में कॉर्बेट पार्क फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जिम कॉर्बेट एक अच्छा नाम है. उन्होंने कहा कि 15 लाख से शुरू होकर 80, 90 लाख और जिस हिसाब से आपको फैसिलिटी चाहिए, उस हिसाब से यहां पर आप शादियां कर सकते हैं. उन्होंने कहा जिम कॉर्बेट ऐसा डेस्टिनेशन है, जहां मिडिल क्लास से लेकर हाई क्लास की शादियां कर सकते हैं.
अभिनेता भी रामगर में कर रहे वेडिंग
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डेस्टिनेशन वेडिंग करना अभिनेताओं की भी पहली पसंद बन चुका है. बता दें कि, हाल ही में फेमस टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट के एक रिजॉर्ट को चुना था. उन्होंने बीती 27 अक्टूबर को अपने प्रेमी सुमित सूरी संग सात फेरे लिए थे. पिछले साल अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपने भाई की शादी में यहां पहुचे थे.
विदेश से भी लोग आ रहे शादी करवाने
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क विदेशियों की भी पहली पसंद बन चुका हे. यहां विदेश से भी लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करवाने आ रहे है. यही कारण है कि अपने परिचितों के बच्चों के वैवाहिक कार्यक्रम में भी विदेशी मेहमान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं. कुल मिलाकर ये जगह लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काफी पसंद आ रही है और जमकर बुकिंग हो रही हैं.
Tags: Haldwani news, Lifestyle, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:23 IST