Agency:News18Hindi
Last Updated:February 09, 2025, 09:19 IST
RG Kar Doctor Rape Murder Case: आरजी कर अस्पताल में पीड़िता के साथ दरिंदगी मामले में न्याय के लिए माता-पिता ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मुलाकात की. भागवत ने न्याय दिलाने में भरपूर सहयोग की बात कही. वहीं, इस मुल...और पढ़ें
![डॉक्टर बिटिया के गुनाहगारों में कौन-कौन? मां-बाप ने भागवत को सौंपी लिस्ट डॉक्टर बिटिया के गुनाहगारों में कौन-कौन? मां-बाप ने भागवत को सौंपी लिस्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rg-kar-mohan-bhagwat-2025-02-b9de75d212aa96f54a92315ddb3de668.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पीड़िता के परिवार ने मोहन भागवत से मुलाकात की.
RG Kar Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से बालात्कार के बाद हत्या ने देश में उबाल ला दिया था. हालांकि, अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को मौत तक जेल की सजा सुनाई है. लेकिन पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि उस अपराध में और भी आरोपी है. शनिवार को पीड़िता के माता-पिता ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई. वहीं, इस मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर उनका मोटिव क्या है?
शनिवार को पीड़िता डॉक्टर के माता-पिता ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मुलाकात की. उन्होंने न्याय की गुहार लगाई. साथ भागवत ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़िता के माता-पिता को न्याय मिले. न्यूज एजेंसी एएनआई ने से बात करते हुए पिड़िता के पिता ने कहा, ‘… हम उनसे सुबह 11 बजे मिले और आधे घंटे तक हमारी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है, लेकिन वे इस मामले की गंभीरता से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमें न्याय मिले… हमने उन्हें एक पत्र दिया है और उन लोगों के नाम बताए हैं जिन पर हमें संदेह है… हमें उन पर भरोसा है… हम न्याय के लिए अपील करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे…’
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On gathering RSS Chief Mohan Bhagwat, RG Kar rape-murder victim’s begetter says, “… We met him astatine 11 americium and had a fractional an hr meeting. He said helium knew the lawsuit but was unaware of the depths involved. He said helium would look into it and guarantee we get… pic.twitter.com/OzLtQGQHYg
— ANI (@ANI) February 8, 2025
भागवत से मुलाकात की
भागवत पश्चिम बंगाल की यात्रा पर हैं. उन्होंने पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की. माता-पिता के अनुरोध के बाद भागवत ने कोलकाता के पास राजारहाट के एक गेस्ट हाउस में कुछ समय के लिए उनसे बात की. भागवत ने पीड़िता के साथ की गई क्रूरता के बारे में सुनकर दुख व्यक्त किया और माता-पिता के प्रति एकजुटता व्यक्त की. भागवत ने प्रभावित परिवार के प्रति समर्थन का वादा करते हुए कहा कि यह ‘वर्तमान में समय की जरूरत’ है. साथ ही उन्होंने परिवार आश्वासन दिया कि न्याय मिलेगा.
टीएमसी को लगी मिर्ची
मोहन भागवत से पीड़िता के परिवार की मुलाकात पर राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी की मिर्ची लग गई है. पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष भड़कते हुए कहा, ‘मोहन जी आरएसएस के बहुत वरिष्ठ पदाधिकारी और विचारक हैं, फिर वे उनके पास क्यों गए? वे भाजपा के सलाहकार हैं. क्या इसका मतलब यह है कि सीबीआई पर आरएसएस का नियंत्रण है? धीरे-धीरे मुखौटा उतर रहा है और राजनीतिक मकसद सामने आ रहा है. इससे यही साबित होता है कि कैसे वामपंथी, अति वामपंथी, भाजपा और आरएसएस ने आरजी कर की त्रासदी और उनके माता-पिता के दर्द का इस्तेमाल तृणमूल के खिलाफ घृणित हमला करने के लिए किया.’
Location :
Kolkata,Kolkata,West Bengal
First Published :
February 09, 2025, 09:17 IST
डॉक्टर बिटिया के गुनाहगारों में कौन-कौन? मां-बाप ने भागवत को सौंपी लिस्ट